सिर्फ नौकरी से नहीं बनेंगे अमीर! रॉबर्ट कियोसाकी के इन 8 फॉर्मूलों से मिलेगी तगड़ी फाइनेंशियल समझ
हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैसा कमाने के पीछे भी कुछ नियम होते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ में ऐसे 8 फॉर्मूले बताए गए हैं जो आपकी आर्थिक जिंदगी बदल सकते हैं.
रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) की मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ दुनियाभर में फाइनेंशियल एजुकेशन को लेकर लोगों की सोच बदल चुकी है. इस किताब में दिए गए पैसे और निवेश से जुड़े नियम हर किसी के लिए जरूरी हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो फाइनेंशियल फ्रीडम पाना चाहते हैं. अगर आप भी अमीर बनने का सपना देखते हैं तो ये 8 कोट्स और रूल्स आपको जरूर जानने चाहिए.
- अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, वे पैसों को काम पर लगाते हैं
कियोसाकी का मानना है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सैलरी पर निर्भर रहते हैं, जबकि अमीर लोग पैसे को सही तरीके से निवेश करके उसे और ज्यादा पैसा कमाने के लिए लगाते हैं. अगर आपको फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए, तो आपको पैसा कमाने के लिए काम करने की बजाय पैसा आपके लिए काम करे, इसकी रणनीति बनानी होगी.
- एसेट्स खरीदो, लाइबिलिटीज नहीं
‘Rich Dad Poor Dad’ का सबसे बड़ा फाइनेंशियल मंत्र यही है – जो चीजें आपकी जेब से पैसा निकालती हैं, वो लाइबिलिटी है और जो आपकी जेब में पैसा डालती हैं, वो एसेट है. अमीर लोग एसेट्स पर ध्यान देते हैं, जैसे – रियल एस्टेट, स्टॉक्स, बिजनेस आदि, जबकि गरीब लोग महंगी गाड़ियां, घर और ऐसी चीजों पर खर्च करते हैं जो उनकी जेब खाली कर देती हैं.
- स्कूल हमें पैसा कमाना नहीं सिखाता
कियोसाकी के मुताबिक, स्कूल हमें नौकरी करना सिखाता ह लेकिन पैसा कैसे बनाना है, उसका हुनर नहीं देता. इसीलिए अमीर बनने के लिए आपको खुद फाइनेंशियल एजुकेशन लेनी होगी और निवेश के सही तरीके सीखने होंगे.
- अमीर लोग टैक्स बचाने के तरीके जानते हैं
अमीर लोग टैक्स सिस्टम को समझते हैं और सरकार द्वारा दिए गए टैक्स बेनेफिट्स का सही इस्तेमाल करते हैं. वे कानूनी तरीके से अपनी इनकम को बचाने के लिए बिजनेस और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बनाते हैं, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा टैक्स में दे देते हैं.
- जोखिम नहीं लेना, सबसे बड़ा जोखिम है
कियोसाकी कहते हैं – “सबसे बड़ा जोखिम, कोई जोखिम न लेना है.” अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको निवेश में सही रिस्क लेना सीखना होगा. समझदारी से किया गया निवेश ही आपको फाइनेंशियल ग्रोथ देगा.
- अपनी आमदनी के कई स्रोत बनाओ
केवल एक जॉब से कभी भी अमीर नहीं बना जा सकता. अमीर लोग हमेशा पैसिव इनकम पर फोकस करते हैं. यानी, उनकी कमाई कई जगहों से आती है – जैसे स्टॉक्स, रियल एस्टेट, बिजनेस, डिविडेंड इनकम आदि. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको भी मल्टीपल इनकम सोर्स बनाने होंगे.
- पैसे की समझ सबसे जरूरी है
कियोसाकी का कहना है कि अगर आपके पास पैसा है लेकिन फाइनेंशियल समझ (Financial IQ) नहीं है, तो पैसा जल्दी ही खत्म हो जाएगा. इसीलिए अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको पैसे के बारे में सीखना बहुत जरूरी है.
- गरीब लोग खर्च के बाद निवेश करते हैं, अमीर लोग पहले निवेश करते हैं
गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पहले अपनी जरूरतों पर खर्च करते हैं और अगर पैसा बचा तो निवेश करते हैं. जबकि अमीर लोग पहले निवेश करते हैं और फिर बचे हुए पैसे से खर्च चलाते हैं. यही आदत उन्हें फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाती है.
अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो ‘रिच डैड पुअर डैड’ में बताए गए ये रूल्स आपकी मदद करेंगे. फाइनेंशियल एजुकेशन लें, सही जगह निवेश करें और पैसे को अपने लिए काम करने दें. याद रखें, अमीर बनना एक माइंडसेट है और ये माइंडसेट आपको आर्थिक आजादी की ओर ले जाएगा.