
8th Pay Commission: CGHS को बदलकर आएगी नई हेल्थकेयर स्कीम, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
इस साल जनवरी में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग का ऐलान कर दिया है. सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है, जिसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा. इस आयोग के लागू होने के साथ ही न सिर्फ सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद है, बल्कि अन्य लाभ भी मिलने वाले हैं. इन्हीं लाभों में से एक बड़ा बदलाव CGHS (Central Government Health Scheme) को लेकर है. सरकार इसे बदलकर एक नई और आधुनिक हेल्थकेयर स्कीम लाने की तैयारी कर रही है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को अधिक व्यापक, तेज और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.
माना जा रहा है कि नई योजना में इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा और अस्पतालों की संख्या व सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा. यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है. इससे लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा और उनके जीवनस्तर में भी सुधार आएगा.
More Videos

PPF Account में हर महीने इतने रुपए निवेश कर बनिए लखपति, जानिए कैसे बनेगा 20 लाख का Fund

Post Office Monthly Income Scheme Account : इस स्कीम में पैसे लगाने से हो जाएगा मंथली इनकम का जुगाड़

Monthly Income From One-time Investment: एक बार निवेश करें 10 लाख, हर महीने मिलेगी मोटी रकम
