8वें वेतन आयोग पर सरकार ने दिया संसद में जवाब, जानें कब क्या होगा सब बता दिया
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर सरकार ने आधिकारिक बयान दिया है. सरकार ने बताया है कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग बनाने का फैसला किया गया है, जिसका मकसद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन करना है. इसके अलावा सरकार ने और भी कई जानकारी दी है.
8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग पर नया अपडेट आया है. अब सरकार ने आधिकारिक रूप से संसद में पूछे गए सवालों का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने 8वें वेतन आयोग के बारे में जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय ने अपने जवाब में वेतन आयोग, इसके फायदे, सरकार पर वित्तीय बोझ और संबंधित विषयों पर लोकसभा में जवाब दिया है. हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि सैलरी (Salary) या पेंशन कितनी बढ़ेगी. लेकिन इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है फिलहाल ये जानकारी दी गई है. चलिए आपको भी सवाल और जवाब के फॉर्मेट में बताते हैं पूरा अपडेट.
सवाल 1: क्या सरकार ने 8वां वेतन आयोग बनाया है?
जवाब: हां, सरकार ने 8वां केंद्रीय वेतन आयोग बनाने का फैसला किया है ताकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन किया जा सके.
सवाल 2: आयोग कब सौंपेगा अपनी रिपोर्ट?
जवाब: अभी यह तय नहीं किया गया है कि आयोग कब से काम शुरू करेगा और कब तक अपनी रिपोर्ट देगा.
सवाल 3: कितने कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?
जवाब:
- करीब 36.57 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (1 मार्च 2025 के आंकड़ों के अनुसार)
- करीब 33.91 लाख पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स (31 दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार)
- रक्षा क्षेत्र के कर्मचारी और पेंशनर्स को भी इसका फायदा मिलेगा.
सवाल 4: सरकार पर कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा?
जवाब: अभी तक यह साफ नहीं है कि सरकार पर कितना आर्थिक बोझ पड़ेगा. यह तभी पता चलेगा जब 8वां वेतन आयोग अपनी सिफारिशें देगा और सरकार उन्हें लागू करेगी.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग का ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
सवाल 5: सरकार ने इस पर कोई स्टडी या चर्चा की है?
जवाब: हां, सरकार ने रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और विभिन्न राज्यों से सुझाव मांगे हैं. हालांकि, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें आने के बाद ही इसका सही असर पता चलेगा.