8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से महिलाओं को मिलेंगे ये फायदे, अभी से समझ लें गणित

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के बारे में चर्चा हो रही है, जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी तो बढ़ेगी ही लेकिन इसका महिलाओं को कैसे फायदा होगा, यहां जानें. कैसे भत्ते पर और अन्य फायदों पर असर पड़ेगा?

8वें वेतन आयोग से महिलाओं को मिलेंगे कई फायदें! Image Credit: Eric Lafforgue/Art in All of Us/Corbis via Getty Images

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है, इसके बाद सराकरी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी. इन कर्मचारियों में कई महिलाएं भी हैं सरकारी नौकरी कर रही हैं और आगे करने की योजना बना रही हैं. लेकिन महिलाओं के लिए यह सिर्फ वेतन बढ़ोतरी की बात नहीं है, बल्कि यह उनकी आर्थिक स्वतंत्रता और सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं कि 8वां वेतन आयोग महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है और इससे क्या बदलाव हो सकते हैं.

महिलाओं की सैलरी और भत्तों पर क्या असर पड़ेगा?

सैलरी: 8वें वेतन आयोग में बेसिक पे और भत्तों में बढ़ोतरी की सिफारिश की जा सकती है. इससे महिला कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, जिससे वे बचत, निवेश या अपने रोजमर्रा के खर्च पूरे कर सकती हैं.

भत्ता: सरकार नई सुविधाएं जोड़ सकती है या मौजूदा भत्तों को बढ़ा सकती है, जैसे कि बच्चों की देखभाल भत्ता (childcare allowance) और यात्रा भत्ता (travel concessions). इससे कामकाजी महिलाओं, खासकर माताओं को अपना व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को बैलेंस करने में मदद मिलेगी.

रिटायरमेंट: 8वें वेतन आयोग में पेंशन सुविधाओं में 30% तक की वृद्धि हो सकती है. इसका मतलब यह होगा कि रिटायरमेंट के बाद महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.

PLI: संभावना है कि सरकार परफॉरेमेंस के आधार पर वेतन वृद्धि की शुरुआत करे, जिससे मेहनती और स्किल्ड कर्मचारियों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा. इससे कामकाजी महिलाओं को अपने करियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

महिलाओं को मिलने वाले अन्य फायदे

8वें वेतन आयोग के लिए कैसे तैयारी करें?

7वें वेतन आयोग का महिलाओं पर क्या प्रभाव पड़ा था?

8वां वेतन आयोग: कर्मचारियों के लिए क्या बदलाव हो सकते हैं?

8वें वेतन आयोग में एक नया वेतन ढांचा यानी pay matrix लागू किया जा सकता है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि बेसिक सैलरी में 20% से 35% तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

पे मैट्रिक्स स्तर7वां वेतन आयोग बेसिक पे (₹)8वां वेतन आयोग संभावित बेसिक पे (₹)
लेवल 118,00021,600
लेवल 219,90023,880
लेवल 321,70026,040
लेवल 425,50030,600
लेवल 529,20035,040
लेवल 635,40042,480
लेवल 744,90053,880
लेवल 847,60057,120
लेवल 953,10063,720
लेवल 1056,10067,320
लेवल 1167,70081,240
लेवल 1278,80094,560
लेवल 131,23,1001,47,720