अमेरिका में 79 लाख कमाने वाले भारत में 23 लाख रुपये वालों के बराबर, जानें कैसे
Purchasing Power Parity (PPP) के अनुसार, भारत में 23 लाख रुपये की कमाई अमेरिका में 79 लाख रुपये के बराबर हो सकती है. रेंट, फूड, इंटरनेट, और सर्विस चार्ज जैसी चीजों में भारत सस्ता है, जिससे यहां की पर्चेजिंग पावर अधिक होती है.
USA Vs India PPP comparison: आपने कई बार अपने रिश्तेदारों या पड़ोसियों से सुना होगा कि मेरा बेटा अमेरिका में इतने लाख रुपये कमाता है. यह सुनकर आपको लगता होगा कि वह बहुत शानदार जिंदगी जी रहा होगा. लेकिन अगर आपको बताया जाए कि भारत में 23 लाख रुपये कमाने वाला व्यक्ति और अमेरिका में 79 लाख रुपये कमाने वाला व्यक्ति लगभग समान लिविंग स्टैंडर्ड रखते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो. लेकिन यह सच है और इसका कारण है Purchasing Power Parity (PPP). अब आप सोच रहे होंगे कि PPP क्या है? आइए इसे विस्तार से समझते हैं.
Purchasing Power Parity क्या है?
पावर पैरिटी एक ऐसी मेथड है जो एक्सचेंज रेट के अंतर को ध्यान में रखते हुए विभिन्न देशों में जीवनयापन की लागत की तुलना करती है. उदाहरण के लिए, यदि भारत में एक बर्गर 100 रुपये में मिलता है और अमेरिका में $20 में, तो PPP का रेशियो 5 (100/20) होगा. इसका मतलब यह है कि अमेरिका में खर्च किए गए 1 डॉलर के बराबर भारत में 5 रुपये खर्च करने होंगे.IMF के मुताबिक भारत PPP के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
कितनी कमाई चाहिए?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 23 लाख रुपये अमेरिका के उसी लाइफस्टाइल के लिए 79 लाख रुपये की जरूरत होगी. जिसमें निम्नलिखित खर्चें शामिल है.
खर्चों की तुलना
खर्च का प्रकार | भारत में लागत (₹) | अमेरिका में लागत (₹) |
---|---|---|
रेस्टोरेंट में खाना | ₹300 | ₹1,700 |
मकान का किराया | ₹50,000 | ₹1.6 लाख |
इंटरनेट चार्ज | ₹700 | ₹6,000 |
भारत में सामान्य, विदेश में लग्जरी
भारत में ड्राइवर या घरेलू सहायक रखना आम बात है, लेकिन अमेरिका में इसे एक लग्जरी माना जाता है. इसी तरह, अन्य सेवाओं और रोजमर्रा की जरूरतों की लागत अमेरिका में कई गुना ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें- अगर आप बचाना चाहते हैं पैसे, अप्रैल में करें लें ये 5 काम
IMF के आंकड़े क्या कहते हैं?
IMF के मुताबिक, भारत की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) हाल के वर्षों में अमेरिका की तुलना में तेजी से बढ़ी है. हालांकि, अभी भी एक बड़ा अंतर बना हुआ है. भारत की मौजूदा प्रति व्यक्ति आय $3,000 है, लेकिन PPP कैलकुलेशन के अनुसार यह बढ़कर $9,000 हो जाती है.