दो सरकारी बैंकों ने सस्ता किया लोन, ब्याज दर में हुई इतनी कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो रेट में कटौती की घोषणा की और इसे 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर दिया. इससे पहले फरवरी में भी रिजर्व बैंक ने 0.25 फीसदी की कटौती की थी. रेपो रेट में इस कटौती के बाद उम्मीद की जा रही थी कि बैंक लोन सस्ते कर देंगे. Bank of India और UCO Bank ने Lending Rate में कटौती की घोषणा की है.

Bank Interest Rate: बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अहम घोषणा करते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की. इस फैसले के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कई बैंक लेंडिंग रेट में कमी कर सकते हैं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. रेपो रेट में कटौती के कुछ ही घंटों के भीतर Bank of India और UCO Bank ने अपने-अपने lending rate में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा कर दी है. इस कदम से मौजूदा और नए दोनों तरह के लोन लेने वालों को राहत मिलेगी. अब उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य बैंक भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा कर सकते हैं.
कितना हुआ लेंडिंग रेट
दोनों पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने अलग-अलग रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद लेंडिंग रेट में यह बदलाव किया गया है. Bank of India ने अपनी Repo Based Lending Rate (RBLR) को 9.10 फीसदी से घटाकर 8.85 फीसदी कर दिया है, जो बुधवार से प्रभावी हो गई है. वहीं UCO Bank ने अपनी repo linked lending rate को घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है, जो गुरुवार से लागू होगी.
क्या होगा फायदा
इस कटौती का सीधा असर home loan, car loan और personal loan की EMI पर पड़ेगा. साथ ही, External Benchmark Lending Rate (EBLR) भी घटेगा, जिससे लोन लेना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. आने वाले दिनों में अन्य बैंक भी इसी तरह के निर्णय लेते दिख सकते हैं, जिससे और ज्यादा लोगों को फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ वॉर के बीच RBI ने घटाया 0.25 फीसदी रेपो रेट, इकोनॉमी को मिलेगी रफ्तार, जानें आम आदमी पर असर
रेपो रेट में कटौती
RBI ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. यह निर्णय उस समय लिया गया है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था ट्रंप टैरिफ जैसे तनावों का सामना कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक का उद्देश्य इस कटौती के जरिए कर्ज को सस्ता बनाकर अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना है.
इससे retail और business loan की दरों में भी गिरावट आएगी. फरवरी 2023 के बाद यह लगातार दूसरी बार है जब रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है. पहले रेपो रेट 6.50 फीसदी था, और अब यह घटकर 6 फीसदी हो गया है.
Latest Stories

क्या लोन रिजेक्ट होने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानिए सच्चाई; नहीं होगी परेशानी

पहली बार दिया है इनकम टैक्स, तो ITR फाइलिंग में इन बातों का रखें ध्यान

RBI ने तय की प्रीमैच्योर गोल्ड बॉन्ड निकासी की रकम, निवेशकों को मिलेगा 211 फीसदी तक रिटर्न
