अक्षय तृतीया पर 0.5 ग्राम सोना फ्री, मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट सहित ढेरों ऑफर

अक्षय तृतीया को भारत में बड़े त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग शुभ काम के साथ सोने-चांदी की खरीदारी भी ,करते हैं. इसी कड़ी में अक्षय तृतीया को लेकर कई ऑनलाइन पोर्टल हैं, जो दमदार डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहे हैं. आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं.

अक्षय तृतीय और ऑफर Image Credit: @Tv9

Akshaya Tritiya Gold and Silver offer: अक्षय तृतीया एक हिंदू त्योहार है, जिसे वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसे कई जगह पर “अखा तीज” भी कहते हैं. अक्षय का अर्थ होता है– जिसका कभी क्षय न हो, यानी जो कभी खत्म न हो. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान, पूजा और कोई भी शुभ कार्य अक्षय फल देता है. भारत में इस दिन सोना, चांदी या संपत्ति खरीदने के लिए शुभ माना जाता है.

कई लोग इस दिन नए काम की शुरुआत करने को भी काफी शुभ मानते हैं जैसे- बिजनेस, शादी या गृह प्रवेश. इसी दिन के नाम पर सोने चांदी की खरीद को लेकर बड़े डिस्काउंट और ऑफर भी दिए जाते हैं. हम आपको उन्हीं कुछ ऑनलाइन मिलने वाली ऑफर्स की जानकारी देंगे जहां से आप सोना या चांदी की खरीदारी कर सकते हैं.

MMTC- PAMP

गुरुग्राम की इस ऑनलाइन वेबसाइट पर अक्षय तृतीया को लेकर खास सेल चल रहा है. इसमें सोने चांदी को लेकर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. उसी तर्ज पर 10 ग्राम 24 कैरेट के लक्ष्मी गोल्ड बार को 1,25,090 रुपये से घटाकर 1,08,770 रुपये पर मिल रही है.  वहीं लक्ष्मी शंख के आकार की 24 कैरेट की 20 ग्राम गोल्ड कॉइन 2,48,620 रुपये की जगह 2,16,190 रुपये में मिल रहा है. इससे इतर, चांदी के अलग-अलग सिक्कों की कीमत में भी 1000 से अधिक की छूट मिल रही है.

फोटो क्रेडिट: आधिकारिक वेबसाइट

Malabar Gold

मालाबार गोल्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज से लेकर हीरे के वैल्यू तक में 25 फीसदी तक की छूट मिल रही है. हालांकि इन ऑफ/डिस्काउंट के साथ कंपनी के कुछ नियम व शर्तें भी हैं. इस ऑफर में गोल्ड कॉइन, गोल्ड बार्स, कॉइन पेंडेंट्स और सिल्वर आर्टिकल्स भी शामिल है.

फोटो क्रेडिट: आधिकारिक वेबसाइट

Carat Lane

कैरेट लेन की वेबसाइट के मुताबिक, वह सोने-चांदी के तमाम प्रोडक्ट्स के साथ कई तरह की चीजों मुफ्त में भी दे रही है. अक्षय तृतीया के ऑफर के तौर पर कंपनी कार्ट वैल्यू के आधार पर सोने और चांदी के कॉइन मुफ्त में दे रही है. बतौर वेबसाइट, 15,000 रुपये के कार्ट वैल्यू पर 10 ग्राम का सिल्वर कॉइन मिलता है वहीं 30,000 कार्ट वैल्यू पर 0.5g का 22 कैरेट का गोल्ड कॉइन मिलेगा.

फोटो क्रेडिट: आधिकारिक वेबसाइट

कब है अक्षय तृतीया?

वैदिक पंचांग के मुताबिक, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को संध्याकाल 05 बजकर 31 मिनट पर होगी. वहीं, तृतीया तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा. इसी दौरान भारत में यह त्यौहार मनाई जाएगी.