Amazon पर अब देनी पड़ रही है प्रोसेसिंग फीस, डिस्काउंट लेने पर कटेंगे 49 रुपये, जानें क्या बदला
Amazon ने अब 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लागू कर दी है. अगर आप बैंकिंग डिस्काउंट लेते हैं तो आपको ये फीस देना होगी. यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी और सभी यूजर्स पर लागू होगी, जिसमें प्राइम मेंबर्स भी शामिल हैं.

Amazon Processing Fees: अमेजन पर खरीदारी की केवल ये वजह नहीं है कि घर बैठे सामान मिल जाता है बल्कि वही सामान सस्ते में भी मिल जाता है. कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स होते हैं. लेकिन अब ये डिस्काउंट भी आपको महंगे पड़ेंगे. अमेजन ने उन ग्राहकों के लिए 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लागू कर दी है, जो 500 रुपये या उससे ज्यादा के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) का फायदा उठाते हैं. यह नई पॉलिसी बीते शुक्रवार से ही लागू हो गई है और सभी यूजर्स पर लागू होगी, जिसमें प्राइम मेंबर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा ये फीस नॉन-रिफंडेबल होगी, भले ही आप ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न कर दें. लेकिन क्यों लगेगी फीस और किन्हें होगा नुकसान, यहां डिटेल में जानें.
कैसे वसूली जाएगी प्रोसेसिंग फीस?
अगर आप अमेजन के डिस्काउंट का भारी फायदा उठाते हैं तो अब प्रोसेसिंग फीस को जोड़ कर गणित लगाए फिर डिस्काउंट के लिए अप्लाई करें. अगर कोई ग्राहक 500 का बैंक डिस्काउंट लेता है, तो तुरंत 49 का शुल्क जोड़ दिया जाएगा, जिससे कुल बचत कम भी हो जाएगी.
इसका असर खासतौर पर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो 500 के आसपास के डिस्काउंट पर खरीदारी करते हैं. वे या तो अपनी कार्ट वैल्यू बढ़ा सकते हैं ताकि ज्यादा छूट मिले, या फिर पेमेंट का तरीका बदल सकते हैं ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके.
किसे नहीं देनी होगी फीस
जो बैंक डिस्काउंट नहीं लेगा उसे प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.
क्या यह फीस रिफंडेबल है?
नहीं. प्रोसेसिंग फीस किसी भी स्थिति में रिफंड नहीं होगी. अगर आप ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न भी कर देते हैं, तब भी यह फीस वापस नहीं मिलेगी.
क्यों वसूली जा रही फीस?
अमेजन के मुताबिक, यह फीस “बैंक डिस्काउंट ऑफर्स के मैनेजमेंट, प्रोसेसिंग और एग्रीगेशन” से जुड़े खर्चों की भरपाई के लिए लगाया गया है. इससे अमेजन की रणनीति फ्लिपकार्ट जैसी हो गई है, जो पहले से ही ऐसी फीस लेता है.