कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ा, 120 करोड़ रुपये दिया टैक्स
अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में बंपर कमाई की और कई करोड़ रुपये टैक्स चुकाया. उन्होंने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा. 82 साल की उम्र में भी वे फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति से बड़ी कमाई कर रहे हैं. बिग बी अब शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता बन गए हैं.

Amitabh Bachchan Income: महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा जगत के एक ऐसे सितारे हैं, जो 82 साल के उम्र में भी युवा कलाकारों को मात दे रहे हैं. इस उम्र में भी उनका अभिनय जवानी की तरह ही है. मौजूदा वक्त में वे ऐसे अभिनेता हैं, जिनके पास छह दशकों से भी ज्यादा समय का तक काम करने का अनुभव है. वे इस उम्र में भी बड़े फिल्मों में काम कर रहे हैं. इसके साथ वे रियलिटी शो भी होस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने Kalki 2898 AD में अश्वत्थामा के रूप में दर्शकों को प्रभावित किया. अब Kalki 2 की तैयारी के बीच, उनकी कमाई से जुड़ी खास जानकारी सामने आई है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें उन्होंने टैक्स के रूप में 120 करोड़ रुपये अदा किया. उनकी इनकम बड़े बजट की फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी से होती है. 82 साल की उम्र में भी वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाईकोर्ट से गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, सेशंस कोर्ट के फैसले को किया रद्द; जानें
अमिताभ ने कितना दिया एडवांस टैक्स
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बिग बी ने 15 मार्च 2025 को अपनी फाइनल एडवांस टैक्स के रूप में 52.50 करोड़ रुपये जमा किए. अनुशासन के लिए मशहूर अमिताभ बच्चन समय पर टैक्स पेमेंट सुनिश्चित करते हैं. 82 साल की उम्र में भी वे 2025 में नए और रोमांचक प्रोजेक्ट्स लेते हुए अपने प्रशंसकों को प्रेरित कर रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं.
शाहरुख खान ने कितना दिया टैक्स
अमिताभ बच्चन अब कथित तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं. पिछले साल शाहरुख ने करीब 92 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया था, लेकिन इस बार बिग बी ने भारी योगदान देकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. यह उनकी शानदार करियर यात्रा में एक अहम उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- SEBI ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को जारी की चेतावनी, शेयर बाजार से जुड़े नियमों का किया उल्लंघन,
Latest Stories

ऑल टाइम हाई पर गोल्ड! क्या जूलरी बेचना है फायदे का सौदा, जानें क्या है बट्टा और मेकिंग का खेल?

शेयरों में हुए घाटे से बचाएं टैक्स, 31 मार्च तक मौका, जानें कैसे और कितने तक का मिल सकता है फायदा?

अपनी CTC से समझें कितनी इनकम पर लगेगा जीरो टैक्स; रिजीम चुनने से पहले जान लें 12,15,17 लाख सैलरी का फॉर्मूला
