रिटायरमेंट के लिए ढूंढ रहे हैं Best Scheme, जानें UPS, NPS और OPS कौ सी है बेस्ट

मौजूदा वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है, और इसके साथ ही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) और OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया है . यह फैसला कर्मचारियों के लिए अहम है, क्योंकि इसका सीधा असर उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग और वित्तीय सुरक्षा पर पड़ेगा .

NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) : यह एक मार्केट-लिंक्ड स्कीम है, जहां आपके योगदान का निवेश इक्विटी और डेट फंड्स में होता है . रिटायरमेंट पर आपको एकमुश्त राशि और पेंशन मिलती है . इसमें टैक्स छूट भी मिलती है, लेकिन रिटायरमेंट पर मिलने वाली पेंशन टैक्सेबल होती है .

OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) : यह पुरानी पेंशन योजना है, जहां रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन मिलती है . यह पेंशन अंतिम वेतन के आधार पर तय होती है और इसमें मार्केट रिस्क नहीं होता . हालांकि, इसमें निवेश के रूप में ज्यादा लचीलापन नहीं है .

अब सवाल उठता है कि आपके लिए कौनसी स्कीम बेस्ट है . अगर आप मार्केट रिस्क को संभाल सकते हैं और बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो NPS अच्छा है . वहीं, अगर आप स्थिर और सुनिश्चित पेंशन चाहते हैं, तो OPS बेहतर हो सकता है . अपना फैसला सोच-समझकर लें .