
सुपरहिट साबित हो रही अटल पेंशन योजना, बना दिया अनोखा रिकॉर्ड; एक साल में इतने लोगों ने खोला खाता
एक आम भारतीय अपने वर्तमान से ज्यादा भविष्य के लिए चिंतित नजर आता है. खासतौर पर बचत के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन भविष्य की जरूरतों को पूरा करना होता है. सरकारी कर्मचारियों के अलावा देश में ज्यादातर लोगों के पास ऐसा कोई पुख्ता जरिया नहीं है, जिससे रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें इतनी पेंशन मिल पाए, जिससे वे आराम से गुजारा कर पाएं. सरकार ने असंगठित और निजी क्षेत्र के कामगारों की इस जरूरत को ध्यान में रखकर अटल पेंशन योजना शुरू की है. भविष्य सुरक्षित करने को आतुर भारतीय लोगों के बीच यह योजना सुपरहित साबित हो रही है. इस बात की गवाही योजना से जुड़े आंकड़े देते हैं. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि महज पिछले एक साल में इस योजना से 1 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. योजना को शुरू हुए 10 वर्ष हो चुके हैं. पेंशन फंउ रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के आंकड़ों के मुताबिक इस योजना से 31 मार्च 2025 तक कुल 7.60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. इस वीडियो में जानते हैं इस योजना से जुड़े अहम तथ्य.