EPF ट्रांसफर या क्लेम करने में न करें ये चूक, खारिज हो जाएगा आवेदन
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में दावा करने के बाद कई दफा आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. ऐसे होने के कई कारण हो सकते हैं. हमने उन्हीं कारणों की एक सूची बनाई है साथ ही यह भी बताया है कि ईपीएफ क्लेम करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कई दफा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में दावा करने के बाद आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. ऐसे होने के तमाम कारण हो सकते हैं. जैसे कर्मचारी के रिकार्ड में दर्ज जानकारी, दावा करते वक्त डाली गई जानकारी से मेल नहीं खाना. इसके अलावा उन जानकारियों में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ का गलत होना. इनके बगैर, कर्मचारी का दावा रिजेक्ट हो सकता है. हमने उन्हीं कुछ चीजों की एक सूची बनाई है जिन्हें अगर आप ध्यान में रखते हैं तो आपके ईपीएफ दावे को रिजेक्ट होने की उम्मीद कम हो जाएगी. दावा करने से पहले ईपीएफओ पर अपनी जानकारी को वेरीफाई कर लीजिए. जैसे जब भी आप अपनी नौकरी में तब्दीली करें उसकी जानकारी ईपीएफओ के पोर्टल पर जरूर अपडेट करें.
कर्मचारी के नौकरी से जुड़ी जानकारी- नई नौकरी को ज्वाइन करने या पुरानी नौकरी छोड़ने से पूर्व, दोनों ही तारीखों को ईपीएफओ में सही-सही भरें.
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)- वेरीफाई करें कि आपका यूएएन नंबर एक्टिव है और आपकी वर्तमान नौकरी से जुड़ा हुआ है.
बैंक अकाउंट नंबर- ईपीएफओ पर दर्ज अपने बैंक अकाउंट की जानकारी को जरूर चेक करें. उसमें लिखा हुआ अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड को वेरीफाई करना आवश्यक है.
आईडी और एड्रेस प्रूफ- ध्यान रखें कि आईडी प्रूफ में दर्ज आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, लिंग जैसी जानकारियां आपके ईपीएफओ के रिकॉर्ड से मेल खानी चाहिए.
अगर उपयुक्त जानकारियां अपडेटेड नहीं हैं तो ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारियों को चेक कर दुरुस्त करें. ऐसा नहीं करने पर आपको ईपीएफ क्लेम करने में परेशानी आ सकती है.
अब क्लेम से पहले ध्यान रखने वाली बातें
सही फॉर्म चुनाव- यह सुनिश्चित जरूर करें कि आपने, अपनी जरूरत का फॉर्म चुना है. मतलब ईपीएफ विड्रॉल की जगह पर ईपीएफ ट्रांसफर का फॉर्म नहीं.
अपडेट केवाईसी- सुनिश्चित करें कि आपके आधार, पैन और बैंक अकाउंट की जानकारियां आपके ईपीएफ अकाउंट से अपडेट हैं.
फॉर्म को सही से भरें– ईपीएफ फॉर्म को ध्यान से भरें, साथ ही उसके साथ अटैच किए जाने वाले तमाम दस्तावेज जैसे, आईडी प्रूफ और कैंसिल चेक को जांच कर ही अटैच करें.