Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए अलर्ट, 20 दिसंबर से देना होगा ज्यादा पैसा

20 दिसंबर 2024 से एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव कर रहा है. अगर आप इन शुल्कों से बचना चाहते हैं, तो 20 दिसंबर 2024 से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर लें. हालांकि यह बदलाव एक्सिस बैंक के ज्यादातर रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे. लेकिन कुछ प्रीमियम कार्ड जैसे Magnus Burgundy और प्राइमस कार्ड को इनमें छूट दी गई है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव Image Credit: freepik

अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. एक्सिस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड की शर्तों में बदलाव किए हैं, जो 20 दिसंबर 2024 से लागू होंगे. ये बदलाव इंटरेस्ट चार्ज, कैश पेमेंट चार्ज, लेट पेमेंट चार्ज, रिवॉर्ड रिडेम्पशन चार्ज और NACH पेमेंट फेलियर चार्ज से जुड़े हैं. अगर आप इन शुल्कों से बचना चाहते हैं, तो 20 दिसंबर 2024 से पहले अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर लें.

ब्याज दरों में बढ़ोतरी

ब्याज दर को 3.60% प्रति माह से बढ़ाकर 3.75% प्रति माह कर दिया गया है. यह बदलाव सभी Axis Bank के रिटेल क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होगा, सिवाय नीचे दिए गए कार्ड्स के, जिन पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.

NACH और स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन चार्ज

स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI), NACH पेमेंट फेलियर, ऑटो डेबिट रिवर्सल चेक रिटर्न पर 2% चार्ज पहले जैसा ही रहेगा. हालांकि अब इन पर न्यूनतम चार्ज को 450 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है और इस पर से अधिकतम 1,500 रुपये की सीमा हटा दी गई है. लेकिन यह बदलाव बर्गंडी प्राइवेट, ओलंपस और सिटी-प्रोटेज कार्ड पर लागू नहीं होगा.

कैश पेमेंट चार्ज

अब बैंक शाखाओं में कैश पेमेंट का चार्ज 100 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया गया है. हालांकि यह बदलाव Magnus Burgundy , प्राइमस और इंस्टा ईज़ी क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

लेट पेमेंट चार्ज

अगर लगातार दो बिलिंग पीरियड्स में न्यूनतम देय राशि (MAD) तय समय (PDD) तक नहीं चुकाई जाती, तो ₹100 का अतिरिक्त चार्ज लगेगा. लेकिन यह Magnus Burgundy, ओलंपस, और प्राइमस कार्ड पर लागू नहीं होगा.

बकाया (TAD) शुल्क

फ्यूल ट्रांजेक्शन चार्ज

अगर एक महीने में ₹50,000 या उससे ज्यादा का फ्यूल ट्रांजेक्शन होता है, तो 1% का चार्ज लगेगा. लेकिन यह सभी क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

यूटिलिटी बिल पेमेंट चार्ज

एक महीने में ₹25,000 या उससे ज्यादा के यूटिलिटी बिल (जैसे बिजली, पानी, गैस) के पेमेंट पर 1% चार्ज लगेगा. यह सभी रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

ऑनलाइन गेमिंग चार्ज

एक महीने में ₹10,000 या उससे ज्यादा ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग पर खर्च करने पर 1% चार्ज लगेगा. यह सभी रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

एजुकेशन फीस पर चार्ज

अगर आप किसी ऐप या वेबसाइट के जरिए एजुकेशन फीस देते हैं, तो 1% चार्ज लगेगा. अगर ये पेमेंट थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट से किया जाता है.

हालांकि यह बदलाव एक्सिस बैंक के ज्यादातर रिटेल क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे. लेकिन कुछ प्रीमियम कार्ड जैसे Magnus Burgundy, ओलंपस, और प्राइमस कार्ड को इनमें छूट दी गई है.