आयुष्मान भारत योजना में ये बीमारियां नहीं होती कवर, जाने किन लोगों को नहीं मिलता इसका लाभ
आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसे PMJAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के नाम से भी जाना जाता है. क्या आपको मालूम है कि इस योजना के तहत किन बीमारियों का इलाज नहीं होता है.
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है. यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर सेक्शन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दने के लिए शुरू की गई है. इसके तहर लाभार्थी प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट मिल सकता है. अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के तहत कौन सी बीमारियों को कवर किया जाता है और किन बीमारियों को बाहर रखा जाता है.
हाल ही में सरकार ने 196 प्रकार की बीमारियों को इस योजना के तहत फ्री इलाज से बाहर कर दिया. पहले आयुष्मान कार्ड के तहत लगभग 1760 प्रकार की बीमारियों का इलाज होता था. नीचे हमने कुछ परिस्थितियों और बीमारियों की सूची साझा की है जिसमें आयुष्मान कार्ड के तहत कवर न की जाने वाली बीमारियों की जानकारी है-
- आउटपेशेंट ट्रीटमेंट (OPD)
अगर कोई मरीज रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल जाता है जिसे अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में उसे आयुष्मान योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिलेगा. - केवल जांच के लिए अस्पताल जाना
जब कोई मरीज सिर्फ जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होता है और विटामिन, प्रोटीन या सप्लीमेंट खरीदता है. तो इस योजना के तहत उसको कवर नहीं किया जाएगा. - डेंटल ट्रीटमेंट
दांतों को अलाइन करने, कॉस्मेटिक या कृत्रिम दंत चिकित्सा प्रक्रिया जैसे रूट कैनाल, कैविटी, दंत प्रत्यारोपण और पेरियोडोंटल रोगों के उपचार को इसमें शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा अगर आपके दांत का ट्रीटमेंट ट्रॉमा, टियूमर इत्यादि के कारण होता है तो उसे इस योजना के तहत रखा गया है. - इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट
IVF या अन्य आधुनिक रिप्रोडक्टिव या प्रजनन जैसे उपचार को इस योजना से बाहर रखा गया है. - कॉस्मेटिक सर्जरी
ऐसी बीमारी जो सौंदर्य संबंधी, एंटी एजिंग, लेजर के द्वारा टैटू रिमूवल, ज्यादा चर्बी जैसी सर्जरी को इस योजना के अंतर्गत नहीं रखा गया है
कौनसी बीमारियां हैं कवर?
इससे इतर, हमने कुछ बीमारियों के बारे में बताया है जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं. लाभार्थी इन गंभीर बीमारियों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
- कार्डियोलॉजी
- कार्डियो-थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी
- इमरजेंसी रूम पैकेज
- आम दवाइयां
- जनरल सर्जरी
- इनफेक्शियस डिजीज
- इंटरवेंशनल न्यूरोराडियोलॉजी
- मेडिकल ऑन्कोलॉजी
- मेंटल डिसऑर्डर पैकेज
- नीयोनैटल केयर पैकेज
- न्यूरोसर्जरी
- ऑब्सट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी
- ऑप्थेल्मोलॉजी
- ओरल एंड मैक्सीलोफेशियल सर्जरी
- ऑर्थोपेडिक्स
- ऑर्गन और टिश्यू ट्रांसप्लांट
- ओटोरहिनोलेरिंगोलॉजी
- बाल चिकित्सा चिकित्सा प्रबंधन
- बाल चिकित्सा सर्जरी
- प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी
- पॉलीट्रोमा
- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी
- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
- यूरोलॉजी
- Unspecified Surgical
कौन नहीं उठा सकता इसका फायदा?
आयुष्मान कार्ड को खासतौर पर गरीब जरूरतमंदों के लिए बनाया गया है. ऐसे में वे लोग इस लाभ से वंचित रहेंगे जो संगठित क्षेत्र में काम करते हो, ESIC का लाभ लेते हों. इससे इतर सरकारी नौकरी वाले भी योजना का फायदा नहीं उठा सकते.
आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्टर कैसे करें?
- रजिस्टर करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के ऑफिसियल वेवसाइट www.pmjay.gov.in पर जाना होगा.
- उसके बाद मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करते समय आधार कार्ड, राशन कार्ड, RSBY URN number, जैसे दस्तावेज अपने साथ रखें