आयुष्‍मान भारत योजना में ये बीमारियां नहीं होती कवर, जाने किन लोगों को नहीं मिलता इसका लाभ

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसे PMJAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के नाम से भी जाना जाता है. क्या आपको मालूम है कि इस योजना के तहत किन बीमारियों का इलाज नहीं होता है.

आयुष्मान भारत योजना Image Credit: @Tv9

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है. यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर सेक्शन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दने के लिए शुरू की गई है. इसके तहर लाभार्थी प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट मिल सकता है. अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज कराना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के तहत कौन सी बीमारियों को कवर किया जाता है और किन बीमारियों को बाहर रखा जाता है.

हाल ही में सरकार ने 196 प्रकार की बीमारियों को इस योजना के तहत फ्री इलाज से बाहर कर दिया. पहले आयुष्मान कार्ड के तहत लगभग 1760 प्रकार की बीमारियों का इलाज होता था. नीचे हमने कुछ परिस्थितियों और बीमारियों की सूची साझा की है जिसमें आयुष्मान कार्ड के तहत कवर न की जाने वाली बीमारियों की जानकारी है-

कौनसी बीमारियां हैं कवर?

इससे इतर, हमने कुछ बीमारियों के बारे में बताया है जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं. लाभार्थी इन गंभीर बीमारियों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज करा सकते हैं.

कौन नहीं उठा सकता इसका फायदा?

आयुष्मान कार्ड को खासतौर पर गरीब जरूरतमंदों के लिए बनाया गया है. ऐसे में वे लोग इस लाभ से वंचित रहेंगे जो संगठित क्षेत्र में काम करते हो, ESIC का लाभ लेते हों. इससे इतर सरकारी नौकरी वाले भी योजना का फायदा नहीं उठा सकते.

आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्टर कैसे करें?