बैंक लॉकर की खो जाए चाबी तो कितना लगेगा जुर्माना, जानें इससे जुड़े जरूरी नियम
बैंक लॉकर में सामान रखने के लिए ग्राहक और बैंक के बीच एक एग्रीमेंट होता है. इसके बाद ही चीजों को रखने की अनुमति दी जाती है. बैंकों की लॉकर फीस अलग-अलग हो सकती है.
घर में सोना या कीमती गहने रखना लोग सुरक्षित नहीं मानते हैं, जिसकी वजह से वे बैंक में लॉकर लेते हैं. बैंक इस सुविधा के बदले ग्राहक से एक तय शुल्क लेता है. लॉकर के चार्जेज इसके आकार पर निर्भर करता है. साथ ही सभी बैंकों में ये शुल्क अलग-अलग हो सकते हैं. लॉकर में सामान रखने के लिए ग्राहक और बैंक के बीच एक एग्रीमेंट होता है. इसके बाद ही चीजों को रखने की अनुमति दी जाती है. बैंक की ओर से ग्राहक को लॉकर की चाबी भी दी जाती है. इसी से लाॅकर होल्डर एवं नॉमिनी इसे एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन अगर गलती से इसकी चाबी खो जाए तो जानते हैं क्या होगा.
भरनी पड़ेगी पेनाल्टी
अगर आपके बैंक लॉकर की चाबी खो जाए तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को देनी होगी. बैंक आपसे एक अंडरटेकिंग लेगा जिसमें आप लॉकर की चाबी खोने एवं भविष्य में उसके मिलने पर लौटाने की बात कहेंगे. साथ ही बैंक आपसे 1000 रुपए तक पेनाल्टी वसूल सकते हैं. यह जुर्माना अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग हो सकते हैं. आपकी रिक्वेस्ट पर बैंक आपको डुप्लीकेट चाबी दोबारा इश्यू करेगा. इस दौरान वे आपके कुछ दस्तावेज चेक करेंगे और डिटेल्स का मिलान करेंगे.
कैसे ले सकते हैं लॉकर
बैंक लॉकर लेने के लिए ब्रांच में जाकर आवेदन देना होगा. लॉकर की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलती है, इसलिए बैंक में लॉकर खाली होने पर ही इसे किसी को दिया जाता है. लॉकर की सुविधा लेने के लिए ग्राहक को खाते में एक तय मिनिमम बैलेंस रखना होता है या उस बैंक में 5 से 10 हजार रुपए की एफडी करानी होती है. बैंक लॉकर का किराया सालाना आधार पर ग्राहकों से लिया जाता है. आवेदन के समय बैंक आपसे पहचान प्रमाणपत्र समेत कुछ अन्य जरूरी दस्तावेजों की कॉपी मांगती है.
कितनी देनी होती है फीस
लॉकर का चार्ज इसकी साइज और लोकेशन के आधार पर तय होता है. सभी बैंकों की लॉकर फीस अलग-अलग हो सकती है. इसमें समय-समय पर बदलाव होता है. उदाहरण के तौर पर – अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर सुविधा लेते हैं तो आपको सालाना 1500 से 7 हजार रुपए फीस चुकानी होगी. वहीं पंजाब नेशनल बैंक में 2500 से 10 हजार रुपए, केनरा बैंक में 1000 से 10 हजार और ICICI बैंक में 1200 से 5000 रुपए में लॉकर उपलब्ध हैं.