
Banking Customers New Rules: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंक के ये 5 नियम
1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो ग्राहकों के लिए जानना आवश्यक है. एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक और अन्य प्रमुख बैंकों ने अपने बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकताओं को अपडेट किया है. अब ग्राहकों को खाते के प्रकार और उनके भौगोलिक स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण) के आधार पर अधिक न्यूनतम बैलेंस रखना होगा. साथ ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया है कि वे उन मोबाइल नंबरों को बैंक खातों या UPI ऐप्स से हटा दें जो उपयोग में नहीं हैं. इसके अलावा, सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) की सीमा बढ़ा दी है. अब तक बैंक 50,000 रुपये से अधिक के ब्याज पर TDS काटते थे, लेकिन 1 अप्रैल 2025 से यह सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है. इन सभी बदलावों को विस्तार से समझनें के लिए देखें पूरा वीडियो.