धन्नासेठ ऐसे मैनेज करते हैं पैसे, 75/10/15 का फॉर्मूला आपको भी बनाएगा अमीर
जब इंसान की जेब में सही प्लानिंग का दम हो, तो वह खुद-ब-खुद कॉन्फिडेंस से भरा चलता है. भारत के टॉप 1% अमीर लोग अपनी आय का इस्तेमाल एक खास तरीके से करते हैं. इस आर्टिकल में जानिए 75/10/15 का ये खास फॉर्मूला...
अगर इंसान का पॉकेट पैसों से भरा हो तो वह अक्सर कॉन्फिडेंस में चलता है और ऊपर से अगर सही फाइनेंशियल प्लानिंग का फॉर्मूला हो तो यह सोने पर सुहागा हो जाता है. भारत के तमाम अमीर लोग केवल इसलिए अमीर नहीं हैं कि उनकी नौकरी या बिजनेस अच्छा चल रहा है बल्कि इसलिए कि उनके हाथ में जो भी पैसा आता है उसका वह स्मार्ट तरीके से निवेश करते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको 75/10/15 का एक ऐसा खास फॉर्मूला बताएंगे जो न केवल आपके पॉकेट को भर सकता है बल्कि फाइनेंशियल सिक्योरिटी का सुकून भी दे सकता है.
- अपनी कमाई का 75% से ज्यादा खर्च न करें
75/10/15 फॉर्मूले का पहला नियम है कि आप अपनी कुल कमाई का 75% से ज्यादा खर्च न करें. इसका मतलब है कि आपके सारे खर्च, जैसे किराया, बिल, खाना-पीना, मनोरंजन जैसी तमाम चीजें इसी 75% में आने चाहिए. अगर आप इसे कम कर पाते हैं, तो और भी बेहतर है.
अमीर लोग अपने खर्चों को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं. इस नियम का पालन करने से आप भी समझदारी से पैसे खर्च करना शुरू कर देंगे और सस्ते विकल्पों पर ध्यान देंगे. अगर आप अपनी कमाई का केवल 60% ही खर्च करते हैं तो यह आपकी बचत और निवेश के लिहाज से और बेहतर है.
- 10% बचाएं एक “सिक्योरिटी फंड” के लिए
75/10/15 नियम का दूसरा हिस्सा कहता है कि अपनी कमाई का कम से कम 10% बचाएं और इसे एक “सिक्योरिटी फंड” में रखें. यह फंड आपातकालीन स्थिति जैसे बीमारी, नौकरी छूटना या किसी प्राकृतिक आपदा में काम आएगा. इसे बेवजह खर्च करने से बचें.
- भविष्य के लिए 15% निवेश करें
इस नियम का तीसरा और महत्वपूर्ण हिस्सा है कि अपनी कमाई का कम से कम 15% निवेश करें. असली संपत्ति का निर्माण निवेश से ही होता है. अपनी इनकम पर निर्भर रहने के बजाय अपने पैसे को काम पर लगाएं. जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतनी ही तेजी से आपकी संपत्ति और आपके पैसे में इजाफा होगा.