Best Car Loan: ये बैंक दे रहे है कम ब्याज पर कार लोन, लोन पर कार लेने से पहले जान लें ये बातें

कई बैंक किफायती EMI और कुछ गाड़ियों पर 100% फाइनेंस की सुविधा देते हैं. ऐसे में कार लेने से पहले आपको अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करना बेहद जरूरी है. अभी के लिए यह काम आपके लिए मनी 9 की टीम कर दे रही है. आइए जानते है.

कार लोन Image Credit: ICICI Bank

कार लेना सभी का सपना होता है. हर कोई चाहता है कि उनके पास ब्रांड न्यू चमचमाती हुई कार हो. ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन कार लेने का प्लान कर रहे तो यह एक अच्छा समय होगा. इसके साथ ही अगर आप लोन पर कार लेना चाहते है तो यह जानना बेहद ही जरूरी है कि किस बैंक पर कितना ब्याज दर लगता है. कई बैंक किफायती EMI और कुछ गाड़ियों पर 100% फाइनेंस की सुविधा देते हैं. ऐसे में कार लेने से पहले आपको अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करना बेहद जरूरी है.  

फेस्टीव साजन खास कर दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों के समय कई बैंक कार लोन पर कम ब्याज दर ऑफर करते है. कई बार तो प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दिया जाता है. सबसे पहले समझते है कि कार लोन लेने के लिए आप कैसे एलिजिबल होंगे. इसे समझने के लिए एक उदाहरण देते है. मान लीजिए आप एचडीएफसी बैंक से कार लोन लेना चाहते है. एचडीएफसी बैंक से कार लोन लेने के लिए कोई न्यूनतम क्रेडिट स्कोर नहीं है. हालांकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको मिलने वाली लोन अमाउंट में कमी आ सकती है. बता दें कि 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर लोन के लिए बेहतरीन माना जाता है.

गाड़ियों पर लोन लेने वाले ब्याज दर को APR के रूप में जाना जाता है. ये कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि इनकम, कर्ज, क्रेडिट स्कोर, कार की कीमत, लोन अमाउंट, लोन अवधि और RBI रेपो दर. नीचे कुछ बैंकों के द्वारा मिलने वाले ब्याज दर की जानकारी दी गई है. इसका मदद से आप ये पता लगा सकते है कि आपको किस बैंक से लोन लेना चाहिए.

यहां अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए गए कार लोन की जानकारी है:

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

    पंजाब नेशनल बैंक

      बैंक ऑफ बड़ौदा

        केनरा बैंक

          बैंक ऑफ इंडिया

            यूको बैंक

              स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

                आईडीबीआई बैंक

                  बैंक ऑफ महाराष्ट्र

                    इंडियन ओवरसीज बैंक

                      आईसीआईसीआई बैंक

                        एचडीएफसी बैंक

                          कर्नाटक बैंक

                            फेडरल बैंक

                              पंजाब एंड सिंध बैंक

                                साउथ इंडियन बैंक

                                  आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

                                    सिटी यूनियन बैंक