HomePersonal FinanceBest Fd Rates These Banks Are Offering Great Interest On Fd In The Month Of October Know These Things Before Making Fd
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
आज के इस दौर में निवेश हर भारतीय की पहली पसंद बन गई है. निवेश भी अलग-अलग तरीकों से करना पसंद करते है. निवेश का बेहतर और सुरक्षित तरीका एफडी को माना जाता है. ऐसे में आईए जानते है कि अक्टूबर में कौन सा बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है?
फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशक को एक निश्चित अवधि के लिए बैंक में जमा की गई राशि पर एक निश्चित ब्याज दर देता देता है. अगर आप समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ देते है तो इसका उतना लाभ नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए.
1 / 8
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले निकालते है तो आमतौर पर पेनल्टी भी लगती है. पेनल्टी फीस हर बैंक में अलग-अलग होता है और आमतौर पर ब्याज दर में कमी होती है. फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले निकलने पर पेनल्टी 0.5% से 1% के बीच हो सकती है.
2 / 8
2022 में RBI द्वारा कई बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण FD ब्याज दरें बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ब्याज दरें FD अवधि, निवेश की गई राशि, बैंक, रेपो दर में उतार-चढ़ाव के आधार पर भी अलग-अलग होती हैं.
3 / 8
State Bank of India स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आम नागरिकों के लिए 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर की दे रहा है.
4 / 8
Bank of Baroda बैंक ऑफ बड़ौदा ने आम नागरिकों के लिए 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है.
5 / 8
Kotak Mahindra Bank कोटक महिंद्रा बैंक ने आम नागरिकों के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है.
6 / 8
HDFC Bank एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने आम नागरिकों के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर तय की है.
7 / 8
Axis Bank एक्सिस बैंक ने आम नागरिकों के लिए 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है.