अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें

आज के इस दौर में निवेश हर भारतीय की पहली पसंद बन गई है. निवेश भी अलग-अलग तरीकों से करना पसंद करते है. निवेश का बेहतर और सुरक्षित तरीका एफडी को माना जाता है. ऐसे में आईए जानते है कि अक्टूबर में कौन सा बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है?

अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशक को एक निश्चित अवधि के लिए बैंक में जमा की गई राशि पर एक निश्चित ब्याज दर देता देता है. अगर आप समय से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ देते है तो इसका उतना लाभ नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए.
1 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले निकालते है तो आमतौर पर पेनल्टी भी लगती है. पेनल्टी फीस हर बैंक में अलग-अलग होता है और आमतौर पर ब्याज दर में कमी होती है. फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले निकलने पर पेनल्टी 0.5% से 1% के बीच हो सकती है.
2 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
2022 में RBI द्वारा कई बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण FD ब्याज दरें बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ब्याज दरें FD अवधि, निवेश की गई राशि, बैंक, रेपो दर में उतार-चढ़ाव के आधार पर भी अलग-अलग होती हैं.
3 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
State Bank of India
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आम नागरिकों के लिए 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर की दे रहा है.
4 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आम नागरिकों के लिए 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है.
5 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक ने आम नागरिकों के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है.
6 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने आम नागरिकों के लिए 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.5% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर तय की है.
7 / 8
अक्टूबर महीने में इन बैंकों में मिल रहा FD पर जबरदस्त ब्याज, FD कराने से पहले जान लें ये बातें
Axis Bank
एक्सिस बैंक ने आम नागरिकों के लिए 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर दे रहा है.
8 / 8