अब नहीं लगेगा ज्यादा ब्याज! 2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, तुरंत चेक करें

घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, लेकिन लोन की ऊंची दरें चिंता बढ़ा रही हैं? कुछ बैंक इस समय बेहद किफायती ब्याज दरों और सस्ती EMI पर होम लोन दे रहे हैं. जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर.

सस्ती दरों पर होम लोन Image Credit: seksan Mongkhonkhamsao/Moment/Getty Images

Best Home Loan: घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन बढ़ती ब्याज दरें और महंगे लोन इसे मुश्किल बना सकते हैं. ऐसे में सही बैंक से कम ब्याज दर पर होम लोन लेना बेहद जरूरी हो जाता है. कई बैंक कम ब्याज दर, सस्ती प्रोसेसिंग फीस और अन्य छूट के साथ होम लोन दे रहे हैं. अगर आप भी अपने सपनों के घर के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बेस्ट होम लोन रेट्स की लिस्ट दी गई है. यहां जानिए किस बैंक में आपको सबसे किफायती होम लोन मिलेगा.

सबसे कम ब्याज दर और EMI

वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक जैसी कई सरकारी बैंकें किफायती दरों पर होम लोन दे रहे हैं. इनकी ब्याज दरें 8.10 फीसदी से शुरू होती हैं. EMI भी कम रखने के लिए ब्याज दर का सही चुनाव बेहद जरूरी है.

बेस्ट होम लोन दरें (30 लाख रुपये, 20 साल के लिए)

बैंक का नामब्याज दर (प्रतिशत में)मासिक EMI (रुपये में)प्रोसेसिंग शुल्क
बैंक ऑफ महाराष्ट्र8.10 – 10.6525,280 – 30,254अधिकतम 0.25% (₹25,000 तक)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.10 – 9.9525,280 – 27,74631 मार्च 2025 तक माफ
इंडियन ओवरसीज बैंक8.15 – 9.8525,374 – 30,9660.50% (अधिकतम ₹25,000) + GST
पंजाब नेशनल बैंक8.15 – 9.8525,374 – 28,5635 जून 2024 से 31 मार्च 2025 तक माफ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.50 – 9.7526,252 – 27,753₹2,500 + GST (टेकओवर के लिए फ्री)
यूको बैंक8.35 – 10.5526,283 – 30,3710.50% (न्यूनतम ₹1,500, अधिकतम ₹15,000)
आईडीबीआई बैंक8.40 – 12.2525,845 – 33,557₹5,000 – ₹15,000 (PMAY केस में फ्री)
नैनीताल बैंक8.40 – 1125,845 – 30,966अपडेट नहीं

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से महिलाओं को मिलेंगे ये फायदे, अभी से समझ लें गणित

कैसे करें सही लोन का चुनाव?

ब्याज दर के अलावा, लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस, लोन ट्रांसफर चार्ज और बैंक की शर्तों को ध्यान में रखना चाहिए. उदाहरण के लिए, केनरा बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक प्रोसेसिंग शुल्क पूरी तरह माफ कर रहे हैं जिससे आपकी लोन लागत और भी कम हो सकती है.