बिना इनकम प्रूफ भी मिलेगा लोन! सीनियर सिटीजंस के लिए ये हैं बेस्ट फाइनेंसिंग ऑप्शन
रिटायरमेंट के बाद भी कई बार पैसों की जरूरत होती है. मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या अन्य खर्चों के लिए वरिष्ठ नागरिकों को लोन की आवश्यकता पड़ सकती है. जानिए कौन-कौन से बैंक और वित्तीय संस्थान सीनियर सिटीजंस को आसान लोन उपलब्ध करा रहे हैं.
रिटायरमेंट के बाद भी कई बार वित्तीय जरूरतें बनी रहती हैं. मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई या फिर किसी बड़े खर्च के लिए सीनियर सिटीजंस को भी लोन की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ बैंकों से लोन पाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनकी आमदनी सीमित होती है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि भारत में कई बैंक और वित्तीय संस्थाएं वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास लोन योजनाएं चला रही हैं, जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
सीनियर सिटीजंस के लिए पर्सनल लोन
पर्सनल लोन सबसे आसान और त्वरित समाधान है क्योंकि इसके लिए किसी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. बैंक और NBFCs रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन या निवेश आय के आधार पर लोन देते हैं. इस लोन का इस्तेमाल मेडिकल खर्च, यात्रा, गृह सुधार या अन्य निजी जरूरतों के लिए किया जा सकता है.
- पेंशन लोन: पेंशन लोन विशेष रूप से सरकारी पेंशनभोगियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इसमें मासिक पेंशन के आधार पर लोन दिया जाता है, जिसकी अवधि 3 से 7 साल तक हो सकती है. इसकी ब्याज दरें भी कम होती हैं और EMI सीधे पेंशन अकाउंट से कटती है, जिससे इसे मैनेज करना आसान होता है.
- रिवर्स मॉर्टगेज: यदि सीनियर सिटीजंस के पास अपना घर है, तो वे रिवर्स मॉर्टगेज लोन का लाभ उठा सकते हैं. इसमें बैंक प्रॉपर्टी के मूल्य के आधार पर हर महीने एक निश्चित राशि प्रदान करता है. इस लोन को बुजुर्ग की मृत्यु के बाद घर बेचकर चुकाया जाता है. यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो नियमित आय चाहते हैं लेकिन घर बेचना नहीं चाहते.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के लिए ढूंढ रहे हैं Best Scheme, जानें UPS, NPS और OPS कौ सी है बेस्ट
- गोल्ड लोन: अगर किसी वरिष्ठ नागरिक के पास सोने के आभूषण हैं, तो वे गोल्ड लोन लेकर तुरंत पैसे प्राप्त कर सकते हैं. इसमें सोने की कीमत का 75% तक लोन मिलता है और ब्याज दर 8% से 10% तक होती है. लोन की अवधि 1 से 3 साल तक होती है और कागजी कार्रवाई भी बेहद कम होती है, जिससे यह आपातकालीन जरूरतों के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है.
- होम लोन: अगर कोई वरिष्ठ नागरिक नया घर खरीदना चाहता है या पुराने घर की मरम्मत कराना चाहता है, तो होम लोन एक अच्छा विकल्प है. ब्याज दरें 8% से 10% तक हो सकती हैं, जो क्रेडिट स्कोर और आय के आधार पर बदलती हैं. अगर उनके पास पहले से कोई संपत्ति है तो वे लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी भी ले सकते हैं जिससे उन्हें बड़ी राशि मिल सकती है.