घूमने-फिरना कर रहे प्लान तो ये 7 ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से होगी भारी बचत

ऐसे कई ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स हैं जिनके ऑफर्स और डिस्काउंट आपके घूमने-फिरने के खर्च को कम कर सकेगा, साथ ही आपको एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एक्सेस भी देगा.

घूमने-फिरना कर रहे प्लान तो ये 7 ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से होगी भारी बचत Image Credit: Matt Cardy/Getty Images

अगर आपको खूब घूमना फिरना पसंद, खासकर प्लेन या ट्रेन से और आप चाहते हैं कि खर्च थोड़ा कम हो तो आप ये कंटेंट पढ़ते चले जाइए. क्योंकि हम आपको ऐसे 7 शानदार ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे तो ट्रैवल के दौरान कई फायदे देते हैं.

HDFC बैंक रिगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड: इस कार्ड से आपको 1,000 से ज्यादा airport लाउंज का एक्सेस मिलेगा वो भी पूरी दुनिया के. मार्क्स एंड स्पेंसर, मिंत्रा, नाइका और रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग करने पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड: इससे आपको सालभर में 8 बार प्लेटिनम लाउंज में फ्री एक्सेस मिलेगा और हर तीन महीने में 2 बार एक्सेस. ये कार्ड भी दुनियाभार में काम करेगा.

ICICI बैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड: ICICI आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड देता है जैसे MakeMyTrip ICICI बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड, MakeMyTrip ICICI बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, एमिरात स्कायवॉर्ड ICICI बैंक Rubyx क्रेडिट कार्ड, एमिरात स्कायवॉर्ड ICICI बैंक Sapphiro क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक Accelero क्रेडिट कार्ड.

IDFC फर्स्ट Wow! क्रेडिट कार्ड: इस कार्ड के लिए आपको फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी जिसमें 10,000 रुपये कम से कम होने चाहिए. इसमें किसी तरह का फॉरेक्स का चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही आप अपने अकाउंस से सारा पैसा भी जब चाहे तब निकाल सकते हैं. यह कार्ड भी दुनियाभर में काम करेगा.

IRCTC HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड: ये कार्ड आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट देगा जब भी आप IRCTC पर कम से कम 100 रुपये खर्च करेंगे. बाकी 100 रुपये की खरीदी पर भी आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.

एक्सिस बैंक: यहां से आपको मिलता है ATLAS क्रेडिट कार्ड जो आपका पैसा बचाने में काफी हद तक मदद करेगा. इससे आपको दुनियाभर के एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस होगा. इस कार्ड से आपको EazyDiner पर 25% का डिस्काउंट भी मिलेगा.

कोटक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड: इससे आप प्लेन का टिकट बुक करते समय अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम कर सकते हैं. साथ ही एक लाख रुपये से ज्यादा के सालाना खर्च पर एनुअल चार्ज माफ कर दिया जाएगा.