AI से सावधान! अब आपका आधार, पैन भी नहीं है सुरक्षित… जानें कैसे करें असली-नकली में अंतर
ओपनएआई का चैटजीपीटी कंटेंट और तस्वीरें बनाने के मामले में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. चैटजीपीटी के तस्वीर बनाने की कैपेसिटी लगातार बेहतरी हो रही है. अब यह बेहद सटीक और वास्तविक दिखने वाला कंटेंट बना सकता है. इससे नकली डॉक्यूमेंट बनाना आसान हो गया है. पहले साइबर अपराधियों के लिए सरकारी पहचान पत्रों की नकल करना मुश्किल था.
Fake Adhar Card: AI जहां एक तरफ लोगों का काम आसान कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ हर दिन इससे जुड़ी निगेटिव खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में ओपनएआई का चैटजीपीटी कंटेंट और तस्वीरें बनाने के मामले में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. चैटजीपीटी के तस्वीर बनाने की कैपेसिटी लगातार बेहतर हो रही है. अब यह बेहद सटीक और वास्तविक दिखने वाला कंटेंट बना सकता है. इससे नकली डॉक्यूमेंट बनाना आसान हो गया है. पहले साइबर अपराधियों के लिए सरकारी पहचान पत्रों की नकल करना मुश्किल था. लेकिन जीपीटी-4 ने इसे बहुत आसान बना दिया है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
हाल ही में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पाया कि सही प्रॉम्प्ट देने पर एआई आसानी से जाली दस्तावेज बना सकता है. कुछ लोगों ने ऐसे नकली दस्तावेजों की तस्वीरें X वेबसाइट पर भी डालें. एक यूजर यशवंत साई पलाघाट ने लिखा कि चैटजीपीटी तुरंत नकली आधार और पैन कार्ड बना रहा है. यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. इसलिए एआई को कुछ हद तक नियंत्रित करना चाहिए. ऐसे में अब कोई भी आसानी से नकली आधार और पैन कार्ड बना सकता है.
ऐसे करें फर्क
ऐसे में आइए आपको बताते है कि आप असली और नकली आधार कार्ड में कैसे फर्क कर सकते है? असली आधार में आपकी सही फोटो होगी. नकली में फोटो अलग या गलत हो सकती है. असली कार्ड की लिखाई साफ और एक जैसी होती है. नकली में फॉन्ट अलग हो सकता है. असली में कोलन (:), स्लैश (/), और अल्पविराम (,) सही जगह पर होते हैं. नकली में ये गलत हो सकते हैं. आधार और भारत सरकार का लोगो साफ और सही होना चाहिए. नकली में ये धुंधली या गलत हो सकते हैं. असली आधार में QR कोड होता है. इसे स्कैन करें. अगर सही जानकारी नहीं मिलती तो नकली है.
आधार को ऑनलाइन कैसे चेक करें
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar खोलें.
- “Check Aadhaar Validity” पर क्लिक करें.
- 12 अंक का आधार नंबर और कैप्चा डालें. अगर नंबर सही है तो आगे बढ़ें. अगर गलत है तो वेबसाइट बोलेगी कि सही नंबर डालें.
- सही नंबर डालने पर स्क्रीन पर लिखा आएगा “[आपका आधार नंबर] मौजूद है” और “आधार वेरिफिकेशन पूरा हुआ”.
- प्राइवेसी के लिए वर्चुअल आधार (VID) यूज करें.