SBI के ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, जानें अब कितनी लगेगी एक्स्ट्रा फीस
SBI ने ATM ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है जो 1 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे. अब सभी ग्राहकों को SBI ATM से 5 और अन्य बैंक ATM से 10 फ्री ट्रांजेक्शन मिलेंगे. लिमिट के बाद चार्ज ₹15 से ₹23 तक बढ़ जाएगा. RBI ने भी ATM फीस में इजाफा किया है.

SBI ATM Rules 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM ट्रांजेक्शन से जुड़े चार्ज और फ्री यूज लिमिट में बदलाव किया है, जो 1 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे. इस कदम का उद्देश्य फीस स्ट्रक्चर को आसान बनाना और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है. ये बदलाव SBI और अन्य बैंकों के एटीएम पर किए गए वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन दोनों पर लागू होंगे.
क्या है नए नियम?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए नियमों के अनुसार, अब सभी बचत खाता धारकों को हर महीने SBI के एटीएम पर 5 और अन्य बैंकों के एटीएम पर 10 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी. यह नई फ्री लिमिट नीति मेट्रो और नॉन-मेट्रो दोनों क्षेत्रों के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगी, जिससे सभी ग्राहकों को एक जैसी सुविधा प्राप्त होगी.
अब कितना लगेगा चार्ज
फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने के बाद ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा. SBI के एटीएम पर प्रत्येक अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये + GST और अन्य बैंकों के एटीएम पर 21 रुपये + GST का शुल्क लगाया जाएगा. गैर-वित्तीय सेवाओं जैसे बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट पर SBI एटीएम में कोई शुल्क नहीं है, लेकिन यदि ये सेवाएं अन्य बैंकों के एटीएम से ली जाती हैं, तो प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपये + GST शुल्क लगेगा. इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है, जिसके तहत अब प्रति ट्रांजेक्शन अधिकतम शुल्क 23 रुपये होगा, जो पहले 21 रुपये था.
AMB के आधार पर फायदा
जो ग्राहक अपने खाते में 25,000 से 50,000 रुपये के बीच औसत मासिक बैलेंस (AMB) बनाए रखते हैं, उन्हें अन्य बैंकों के एटीएम पर 5 अतिरिक्त फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाएगी. वहीं जिन ग्राहकों का AMB 1 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें SBI और अन्य बैंक दोनों के एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें- NPS के तहत इन 3 फंड ने सबसे ज्यादा कराई कमाई ? 26 फीसदी तक मिला रिटर्न
SBI की ATM से कमाई
SBI ने पिछले पांच वर्षों में ATM कैश विड्रॉल से 2,043 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं दूसरी ओर, 9 PSBs को 3,738.78 रुपये करोड़ का घाटा हुआ है. सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ही SBI के साथ इस सेवा से मुनाफा कमा पाए हैं.
Latest Stories

क्या लोन रिजेक्ट होने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानिए सच्चाई; नहीं होगी परेशानी

पहली बार दिया है इनकम टैक्स, तो ITR फाइलिंग में इन बातों का रखें ध्यान

RBI ने तय की प्रीमैच्योर गोल्ड बॉन्ड निकासी की रकम, निवेशकों को मिलेगा 211 फीसदी तक रिटर्न
