बिहार में आज से सस्ती हो गई बिजली, स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा- किसानों के लिए भी खुशखबरी

Bihar में बिजली की नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं जो 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू और बीपीएल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी, जबकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों को भी फायदा हुआ है. यहां जानें क्या है इलेक्ट्रिसिटी रेट

बिहार वालों सस्ते में मिलेगी बिजली Image Credit: Money9live/Canva

Bihar Electricity Rates: बिहार वालों को अब सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी. 1 अप्रैल 2025 से बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं. ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट मीटर्स लगाने में आगे बिहार को अब सस्ती बिजली का फायदा मिलेगा. बिजली कंपनी की याचिका पर बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने नई बिजली दर की घोषणा कुछ दिन पहले की थी और कहा था कि 1 अप्रैल 2025 से ये दरें लागू हो जाएंगी और 31 मार्च 2026 तक इसे लागू रखा जाएगा. इससे एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा. चलिए बताते हैं क्या है बिहार में बिजली का रेट और स्मार्ट मीटर लगाने वालों को कैसे होगा फायदा?

बीते दिन कमिशन ने नई दरें लागू करने का फैसला लिया था जिसकी वजह से ग्रामीण इलाके में घरेलू और कुटीर ज्योति (बीपीएल) कनेक्शन वालों को 54 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलनी शुरू हो गई है. महीने में 50 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को यह फायदा मिलेगा.

ये हैं बिजली की नई दरें

स्मार्ट मीटर वालों को फायदा

बिहार में जिन लोगों के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं उन्हें 25 पैसे प्रति यूनिट का फायदा मिलेगा. अगर ग्रामीण इलाकों में घरेलू उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रखे हैं तो उन्हें 79 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी. इसके पहले उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज करने पर 3% का डिस्काउंट भी मिल रहा था. बता दें कि अब तक बिहार में 62 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. हालांकि ये फायदे उन्हें नहीं मिलेगा जिनके घर सामान्य मीटर लगे हैं.

वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के 6 महीने बाद तक लोड से अधिक खपत करने पर जुर्माना भी नहीं देना होगा. शहरी घरेलू, ग्रामीण और शहरी व्यवसायिक, कृषि, औद्योगिक कनेक्शन सहित किसी भी श्रेणी की बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं है. 31 मार्च से पहले की बिजली दर के अनुसार ही लोगों को बिजली बिल का पेमेंट करना होगा.

यह भी पढ़ें: सरकार ने दो साल बाद बढ़ा दिए नेचुरल गैस के दाम, अब जल्द ही महंगी हो जाएगी CNG और PNG की कीमतें!

कोल्ड स्टोरेज में होगा सुधार

कोल्ड स्टोरेज के लिए भी सरकार ने नई कैटेगरी बनाई है. अब 74 किलोवाट तक के कॉन्ट्रैक्ट वाले कोल्ड स्टोरेज को LT-IAS कैटेगरी में शामिल किया गया है. इसके साथ ही HT कोल्ड स्टोरेज के लिए भी नई कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें 50 KVA से लेकर 1500 KVA तक के कोल्ड स्टोरेज शामिल हैं. इस फैसले से कृषि उत्पादों के स्टोरेज में सुधार होगा और किसानों को फायदा मिलेगा.