ईयर एंड पर BOBCARD ने की ऑफर्स की बरसात, इन ई-कॉमर्स पर होगी शानदार बचत

साल 2024 के आखिरी महीने और नए साल पर BOBCARD कई प्लेटफॉर्म बेहतरीन छूट और ऑफर लेकर आई है. इसके जरिए आप अपनी खरीदारी और ट्रैवल को और भी खास बना सकते हैं. चलिए जानते हैं वे कौन से प्लेटफॉर्म है, जहां ऑफर्स मिल रहे हैं.

BOBCARD के शानदार ऑफर्स Image Credit: tv9 भारतवर्ष

क्रिसमस और नए साल के मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की सहायक कंपनी BOBCARD LIMITED कई तरह के ऑफर्स लेकर आई है. अगर आपके पास बॉबकार्ड है तो अपनी खरीदारी और ट्रैवल पर अच्‍छी खासी बचत कर सकते हैं. BOBCARD ने Amazon, Flipkart, Tata Cliq, Myntra, Paytm, Croma, JioMart, Vijay Sales और HP जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन छूट और कैशबैक की पेशकश की है. इसके अलावा, MakeMyTrip, Yatra, Goibibo, EaseMyTrip, Air India और iXigo जैसे ट्रैवल पोर्टल्स पर भी शानदार डील्स का फायदा आप उठा सकते हैं.

ई-कॉमर्स पर धमाकेदार ऑफर्स

Flipkart

2-व्हीलर ऑफर

60,000 रुपये से ऊपर के दोपहिया वाहन की खरीद पर 6000 रुपये की छूट ( हालांकि यह केवल EMI पर)

Tata Cliq

फैशन और ट्रैवल ऑफर्स

स्पेशल ऑफर्स

अपकमिंग ऑफर्स

BOBCARD के एमडी और सीईओ, रवींद्र राय ने कहा कि साल के अंत में हमारे ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लाना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा यह ऑफर्स हमारे ग्राहकों के भरोसे और निष्ठा के प्रति धन्यवाद का प्रतीक हैं.”
BOBCARD के इन ऑफर्स में नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे आप आसानी से किश्तों में पेमेंट कर सकते हैं. आइए, जानते हैं इन धमाकेदार ऑफर्स की पूरी जानकारी.