आपके पास है 2 घर, तो अब नहीं देना होगा एक्सट्रा टैक्स, जानें कितना बचेगा पैसा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में दो घरों के मालिकों को राहत दी है. पहले केवल एक घर को टैक्स छूट मिलती थी, लेकिन अब 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत, दोनों घरों को टैक्स-फ्री माना जाएगा. इससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी और उनका टैक्स कंप्लायंस बोझ कम होगा.

Tax Exemption on Two House: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. अब दो घरों के मालिकों को अतिरिक्त टैक्स की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. पहले केवल एक घर पर टैक्स छूट मिलती थी, जबकि दूसरे घर पर टैक्स देना पड़ता था. लेकिन 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए नियम के तहत दोनों घरों की टैक्स वैल्यू को शून्य माना जाएगा, बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी और उनका टैक्स कंप्लायंस बोझ कम होगा. इससे मिडिल क्लास की टैक्स बचत बढ़ेगी, जिससे उनकी खर्च करने की क्षमता में इजाफा होगा.
क्या बदला है?
- पहले केवल एक घर टैक्स-फ्री होता था, दूसरे घर पर मार्केट वैल्यू के हिसाब से टैक्स देना पड़ता था.
- नए नियम के तहत अब दोनों घरों को स्व-स्वामित्व (Self-Occupied Property) माना जाएगा, जिससे कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगेगा.
- टैक्सपेयर्स को हाउस प्रॉपर्टी टैक्स कैलकुलेशन से राहत मिलेगी, जिससे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना आसान होगा.
- यदि तीसरा घर है, तो सिर्फ उसी पर सालाना किराया वैल्यू (Annual Rental Value) के आधार पर टैक्स लगेगा.
कैसे मिलेगा फायदा?
अगर किसी व्यक्ति के पास दो घर हैं और वह एक घर में रहता है, जबकि दूसरा खाली है, तो भी वह दोनों को अपने इस्तेमाल में दिखाकर टैक्स से बच सकता है. पहले, खाली पड़े घर को इनकम के रूप में माना जाता था, जिससे टैक्स देना पड़ता था. अब, इस नियम में बदलाव से टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
आप कितना टैक्स बचाएंगे?
मान लें कि दूसरी प्रॉपर्टी से 20,000 प्रति माह किराया मिलता है.
डिटेल | राशि (₹) |
---|---|
अपेक्षित वार्षिक किराया | 2,40,000 |
घटाए गए: स्टैंडर्ड डिडक्शन (30%) | 72,000 |
नेट टैक्सेबल इनकम | 1,68,000 |
लागू होने वाली टैक्स रेट | 30% |
टैक्स पर अनुमानित किराया | 50,400 |
जोड़ा गया: सेस (4%) | 2,016 |
टोटल टैक्स सेविंग | 52,416 |
ये भी पढ़ें- 12 लाख सैलरी है तो क्या भरना होगा ITR, जानें क्या है नए नियम
तीन घर होने पर क्या होगा?
अगर किसी व्यक्ति के पास तीन घर हैं, तो वह दो घरों को अपने इस्तेमाल के लिए दिखा सकता है, लेकिन तीसरे घर की सालाना किराया वैल्यू के आधार पर टैक्स देना होगा.
Latest Stories

8वें वेतन आयोग में प्राइवेट सेक्टर जैसी आ सकती है हेल्थ स्कीम, CGHS से ऐसे होगी अलग

दामाद का ससुर की प्रॉपर्टी में होता है हक? अलीगढ़ के सास-दामाद केस के बीच जानें क्या कहता है कानून

आयुष्मान भारत योजना में ये बीमारियां नहीं होती कवर, जाने किन लोगों को नहीं मिलता इसका लाभ
