Buy Now Pay Later: जानिए कितना सुरक्षित है BNPL और क्या बरतें सावधानियां!

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान  ‘Buy Now, Pay Later’ (BNPL) का ऑप्शन देखा होगा. इस ऑप्शन का उद्देश्य लोगों को सामान खरीदने और बाद में पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है.  ऐसे में आइए यह समझने की कोशिश करते है कि क्या ‘Buy Now, Pay Later’ का विकल्प बेहतर है या नहीं.

पेमेंट Image Credit: Freepik.com

टेक्नॉलजी के बदलते दौर में शॉपिंग में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आपने अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान  ‘Buy Now, Pay Later’ (BNPL) का ऑप्शन देखा होगा. इस ऑप्शन का उद्देश्य लोगों को सामान खरीदने और बाद में पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है.  ऐसे में आइए यह समझने की कोशिश करते है कि क्या ‘Buy Now, Pay Later’ का विकल्प बेहतर है या नहीं.

पिछले कुछ सालों में इस मॉडल की लोकप्रियता बढ़ी है. BNPL आपको प्रोडक्ट को पहले खरीदने और बाद में किस्तों में उनका पेमेंट करने की अनुमति देता है. अगर आप समय पर भुगतान कर देते है तो आपको इसमें कोई ब्याज भी नहीं देना होता है. हालांकि, देर से पेमेंट करने पर अक्सर कुछ ब्याज देना पड़ता है.

Buy Now, Pay Later का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखें.

लेट पेमेंट चार्ज: ऐसे में मॉडल को कंपनियों द्वारा बनाया ही इसलिए जाता है ताकि उससे उनकी कमाई हो सके. जब आप “अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें” का ऑप्शन चुनते है तो कई बार आप पेमेंट करना भूल जाते है या तो आपके पास इंस्टेंट इतनी अमाउंट नहीं होता है. ऐसे में कंपनियां लेट पेमेंट चार्ज लेती है. ये शुल्क तेजी से बढ़ सकते हैं और आपके कर्ज को और अधिक बढ़ा सकते है.

Processing Fees or Hidden Charges: ऐसे चार्ज के हमेशा सावधान रहने की जरूरत है. जब आप इस मॉडल को चुनते है तो आपको अमाउंट कुछ और देखें और जब आप पेमेंट करने जाएंगे तो उसके साथ Processing Fees or Hidden Charges भी ऐड हो जाता है. ऐसे में आप जब भी इस ऑप्शन को चुने तो टर्म और कंडीशन जरूर पढ़े.

रिफंड पॉलिसी : यदि आपको कोई प्रोडक्ट वापस करना है तो समझें कि रिफंड पॉलिसी कैसे काम करती है. ताकि रिफंड आने में कोई दिक्कत न हो पाए

इसे इस्तेमाल करने से पहले, अपने बजट का आकलन करें. यदि आप अपने बजट के साथ अनुशासित नहीं हैं, तो आप कई किश्त जमा नहीं कर पाएंगे, जिससे कर्ज हो सकता है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल करके अनावश्यक चीजें न खरीदें, जिसकी आपको बिल्कुल भी जरूरत न हो.