भारत के इन 5 बैंकों में एक बार में कितना जमा कर सकते हैं पैसा? जान लीजिए कितनी है लिमिट

भारत में बैंकों में जमा करने के लिए एक तय लिमिट होती है. खाताधारक उस लिमिट से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते हैं. आज हम आपको भारत के पांच प्रमुख बैंकों की कैश डिपॉजिट लिमिट के बारे में बताएंगे.

सरकारी बैंकों का नहीं होगा विलय Image Credit: @GettyImages

बैंकों में पैसे जमा करने की भी एक लिमिट होती है. तय लिमिट से ज्यादा एक दिन में या एक बार में पैसे जमा नहीं किए जा सकते हैं. आज हम आपको भारत के पांच बैंकों की कैश डिपॉजिट लिमिट के बारे में बताएंगे. मुख्य रूप से सभी बैंकों में कैश डिपॉजिट मशीन लगी होती है. ब्रांच का बगैर चक्कर लगाए खाताधारक डिपॉजिट मशीन के जरिये अपने रकम को खाते में जमा कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)

एसबीआई में बगैर किसी कार्ड के यानी कार्डलेस डिपॉजिट करने पर 49,999 रुपये तक पैसे जमा कर सकते हैं. वहीं डेबिट कार्ड की मदद से 2 लाख रुपये तक के रकम को जमा किया जा सकता है. ध्यान रहे कि आपका बैंक अकाउंट पैन से सीडेड हो.

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)

बैंक ऑफ बड़ौदा में डेबिट का इस्तेमाल करके खाताधारक 2 लाख रुपये प्रतिदिन जमा कर सकते हैं. ध्यान दें कि आपके खाते से पैन जुड़ा होना चाहिए. वहीं पैन के रजिस्टर नहीं होने की स्थिति में खाताधारक 49,999 रुपये तक जमा कर सकते हैं. वहीं कार्डलेस ट्रांजेक्शन के लिए लिमिट 20,000 रुपये प्रतिदिन की हो जाएगी.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)

पंजाब नेशनल बैंक में खाताधारक एक दिन में कैश एक्सेप्टर कम एटीएम (सीएए) या बल्क नोट एक्सेप्टर (बीएनए) के जरिये 1,00,000 रुपये या कुल 200 नोट जमा कर सकते हैं. अगर बैंक खाताधारक का पैन अकाउंट से लिंक है तब जमा करने की लिमिट 1,00,000 रुपये होगी वहीं पैन के रजिस्टर नहीं होने की स्थिति में खाताधारक 49,999 रुपये ही जमा कर सकता है.

एचडीएफसी

सेविंग अकाउंट के लिए एचडीएफसी के खाताधारक एक बार में 25,000 रुपये जमा कर सकते हैं वहीं एक दिन में 2 लाख रुपये. वहीं दूसरी ओर करेंट अकाउंट होल्डर के लिए डिपॉजिट लिमिट 1 लाख रुपया है और प्रतिदिन जमा करने के आधार पर लिमिट बढ़ कर 6 लाख रुपये हो जाएगी.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक एकमुश्त 200 नोट या 49,999 रुपये जमा कर सकते हैं. पैन कार्ड की उपलब्धता की स्थिति में यह लिमिट बढ़कर 1 लाख रुपये की हो सकती है.