SBI कार्ड पर मिलेगा बंपर कैशबैक, फ्यूल से लेकर शॉपिंग तक पर जोरदार ऑफर
आज के इस डिजिटल युग में यूजर्स अपने मनपसंद की चीजें खरीदने के लिए सेल का इंतजार करते हैं. ताकि अच्छा ऑफर मिल सके. ऐसे लोगों के लिए एसबीआई ने कैशबैक ऑफर वाला कार्ड पेश किया है.

जो यूजर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ज्यादा कैशबैक लेना चाहते हैं, उनके लिए एसबीआई ने एसबीआई कैशबैक कार्ड शुरू किया है. एसबीआई (SBI) ने इसके जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की खरीदारी पर कैशबैक की व्यवस्था शुरू की है. अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा, जबकि ऑफलाइन शॉपिंग पर 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.
हालांकि, यह कैशबैक कार्ड मर्चेंट ईएमआई, फ्लेक्सीपे ईएमआई, यूटिलिटी बिल, इंश्योरेंस, फ्यूल, रेंट, वॉलेट, स्कूल और एजुकेशनल सर्विस, ज्वैलरी और रेलवे जैसी सेवाओं पर लागू नहीं होगा.
कैशबैक एसबीआई कार्ड खाते में कब मिलेगा
कैशबैक एसबीआई कार्ड स्टेटमेंट जनरेट होने के दो दिनों के अंदर आपके एसबीआई कार्ड (SBI Card) खाते में ऑटोमेटिक रूप से जमा हो जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलना है, तो वह अगले स्टेटमेंट में आपके खाते में जुड़ जाएगा.
कार्ड का चार्ज
कैशबैक एसबीआई कार्ड के इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए ज्वाइनिंग फीस 999 रुपये सालाना है और हर साल इसका रिन्यूअल चार्ज भी 999 रुपये है. साथ ही हर महीने 2 लाख रुपये से अधिक की शॉपिंग पर आपको 1 फीसदी के हिसाब से अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
फ्यूल पर छूट
भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर इस कार्ड के माध्यम से आपको 1 प्रतिशत तक फ्यूल सरप्लस छूट मिलेगी. यह छूट 500 रुपये से 3,000 रुपये के लेन-देन पर लागू होगी, जिसमें जीएसटी और दूसरे चार्ज शामिल नहीं हैं.
एड-ऑन कार्ड एसबीआई कार्ड के साथ
एसबीआई कैशबैक कार्ड के साथ आप अपने परिवार के सदस्य जैसे माता-पिता, लाइफ पार्टनर, बच्चे या 18 वर्ष से अधिक उम्र के भाई-बहनों के लिए एड-ऑन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा आपके परिवार को इस कार्ड के लाभों का फायदा उठाने का मौका देती है.
कैशबैक कार्ड के खास ऑफर
कार्ड होल्डर को हर साल घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार मुफ्त में ठहरने को मौका दिया जाएगा. इस कार्ड पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज रिफंड का लाभ भी मिलेगा. यह लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन करेंगे. अधिकतम सरचार्ज रिफंड की सीमा 100 रुपये तय की गई है. हर कार्ड होल्डर को महीने में 100 रुपये तक के ही फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- NACDAC Infrastructure IPO: लिस्टिंग से पहले मिल रहा बंपर मुनाफे का संकेत, जानें पूरी डिटेल
Latest Stories

कितना सुरक्षित है आपकी FD, बैंक डूबने पर कितना मिलेगा पैसा?

क्या होता है मिनी पर्सनल लोन, कितना मिलता है पैसा; जानें कैसे करें अप्लाई

देश के ये 7 बैंक FD पर दे रहे हैं बंपर ब्याज, जानें- कहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न
