DA में 2% की बढ़ोतरी से कितना बढ़ जाएगा आपका PF और ग्रेच्युटी का पैसा, जानें पूरा कैलकुलेशन

हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA यानी महंगाई भत्‍ते में 2 फीसदी के इजाफे की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी है. ऐसे में आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा और क्‍या इसका असर पीएफ और ग्रेच्‍युटी पर भी पड़ेगा, यहां जान लें सारी डिटेल.

DA बढ़ने से कितनी हाथ आएगी सैलरी? Image Credit: money9

DA Hike salary calculation: केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी. करीब 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में 2% की बढ़ोतरी की गई. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुई. यानी जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर्स भी पिछले महीने की सैलरी के साथ मिलेगा. चूंकि DA अब मूल वेतन का 53% से बढ़कर 55% हो गया है. ऐसे में समझते हैं कि इस बढ़ोतरी से आपको कितना फायदा होगा और इससे आपके पीएफ और ग्रेच्‍युटी का पैसा कितना बढ़ जाएगा.

PF में कितनी होगी बढ़ोतरी?

DA बढ़ने से जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) में इजाफा होगा क्‍योंकि इसकी गणना मूल वेतन + डीए को मिलाकर की जाती है. हालांकि इसका फायदा सिर्फ 2003 से पहले नौकरी ज्‍वाइन करने वाले पुराने कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं नए कर्मचारी, जो NPS के तहत हैं, इसमें शामिल नहीं होंगे. पुराने कर्मचारियों को इसका कितना फायदा मिलेगा, यहां समझते हैं कैलकुलेशन. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 30,000 रुपये है, और 53% DA के साथ सैलरी 45,900 रुपये थी और GPF में 6% योगदान 2,754 रुपये था. अब 55% DA होने पर सैलरी 46,500 रुपये हो गई, तो GPF योगदान बढ़कर 2,790 रुपये हो गया. यानी हर महीने 36 रुपये की अतिरिक्त बचत होगी.

ग्रेच्युटी में भी फायदा

DA बढ़ने से रिटायरमेंट पर मिलने वाली ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी. मान लीजिए किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40,000 रुपये था और 53% DA के साथ उनकी आखिरी सैलरी 61,200 रुपये थी. 35 साल की नौकरी के बाद उनकी ग्रेच्युटी 12,35,769 रुपये बनी. वहीं, कोई कर्मचारी जो 6 महीने बाद रिटायर हुए और DA 55% था तो उनकी सैलरी 62,000 रुपये हुई, जबकि ग्रेच्युटी 12,51,923 रुपये बनेगी. बता दें ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को सरकार ने 1 जनवरी 2024 से 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया था.

सैलरी में कितना इजाफा?

मान लीजिए आपका मूल वेतन 18,000 रुपये है. पहले DA 53% था, इसके हिसाब से आपको 9,540 रुपये DA मिलता था, यानी कुल सैलरी 27,540 रुपये होती थी. मगर अब 55% DA के साथ यह बढ़कर 9,900 रुपये हो गया, तो कुल सैलरी 27,900 रुपये होगी. मतलब हर महीने आपको 360 रुपये का फायदा होगा. इस लिहाज से अगर तीन महीने के एरियर्स जोड़ें तो इसमें 1,080 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के तूफान में तेल और सोने की रिकॉर्ड छलांग, 5 साल में दिखी सबसे ज्‍यादा बढ़त

किन चीजों पर नहीं पड़ेगा असर?

DA बढ़ने से कुछ चीजें नहीं बदलेंगी, इनमें मेडिकल अलाउंस, कन्वेयंस अलाउंस, बोनस या LTA जैसे भत्ते और रिइंबर्समेंट शामिल हैं. इससे हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA भी नहीं बढ़ेगा. क्‍योंकि 2017 के नियम के मुताबिक, HRA में बदलाव तब होता है जब DA 50% को पार करता है. इस बार DA 53% से 55% हुआ है ऐसे में HRA में कोई बदलाव नहीं हुआ है.