SBI, HDFC से भी सस्ता मिल रहा है होम लोन, ये बैंक ले रहे हैं कम ब्याज
Home Loan: अगर पर होम लोन लने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. पब्लिक सेक्टर के कई बैंक सस्ते में होम लोन ऑफर कर रहे हैं. इनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इंडियन बैंक शामिल है. ये बैंक SBI से भी सस्ता होम लोन पेश कर रहे हैं.
Affordable Home Loans: अगर लोन पर घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. देश के 5 से 6 पब्लिक सेक्टर के बैंक SBI और HDFC से भी सस्ता होम लोन दे रहे हैं. ऐसे में आपके पास सस्ते में घर खरीदने का अच्छा मौका है. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती करने के बाद इन बैंकों ने ब्याज दरें कम की हैं.
SBI और HDFC का होम लोन रेट
पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन के लिए अपनी फ्लोटिंग रेट में 0.25 फीसदी की कमी की है. अब यह 8.25 फीसदी ब्याज पर होम लोन दे रहा है. SBI का यह फ्लोटिंग रेट प्राइवेट सेक्टर के HDFC और ICICI बैंक की शुरुआती दरों से सस्ता है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक 8.75 फीसदी ब्याज दर से होम लोन ऑफर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी कर रहे ‘ब्रैन मैपिंग’, गूगल के गढ़ में लगाई सेंध; IPL से होगी बंपर कमाई!
ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन
बैंक का नाम | ब्याज दर |
SBI | 8.25 फीसदी से शुरू |
HDFC | 8.75 फीसदी से शुरू |
Axis | 8.75 फीसदी से शुरू |
कोटक महिंद्रा | 8.75 फीसदी से शुरू |
ICICI | 8.75 फीसदी से शुरू |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.1 फीसदी से शुरू |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.1 फीसदी से शुरू |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.15 फीसदी से शुरू |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.15 फीसदी से शुरू |
केनरा बैंक | 8.15 फीसदी से शुरू |
हालांकि, कई ऐसे बैंक हैं जो स्टेट बैंक से भी सस्ती दरों पर होम लोन दे रहे हैं. बैंकों की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार, फरवरी 2025 में कम से कम 6 बैंक हैं, जो SBI से सस्ते दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. इन बैंकों में पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है. यह बैंक 8.1 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से होम लोन दे रहा है. अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मासिक EMI 42,133 रुपये होगी.
इसी तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन पर 8.1 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से होम लोन दे रहा है. इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इंडियन बैंक भी 8.15 फीसदी ब्याज दर से होम लोन दे रहे हैं. यानी 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का हाउसिंग लोन लेने पर मासिक EMI 42,289 रुपये होगी.
ये भी पढ़ें- Tax Saving करना है तो इन स्कीम में पैसा लगाना होगा? PPF, SCSS, SSY, NSC, FD से बचेगा Tax?
प्राइवेट बैंकों का क्या है रेट
वहीं, प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक 8.75 फीसदी ब्याज दर से होम लोन ऑफर कर रहे हैं. इस दर पर 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का होन लो लेने पर मासिक EMI 44,185 रुपये होगी. जानकारी के लिए बता दें कि बैंक द्वारा दी जाने वाली फाइनल होम लोन रेट ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं.