Axis सहित ये बैंक दे रहे हैं छात्रों को सस्ता पर्सनल लोन, जानें लिस्ट

छात्रों के लिए पर्सनल लोन एजुकेशन के लिए एक सहायक वित्तीय विकल्प है, खासकर जब आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ये लोन संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता के बिना जल्दी उपलब्ध होते हैं, लेकिन एक गारंटर की आवश्यकता हो सकती है.

स्टूडेंट पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है और यह एज्युकेशन लोन से अधिक लचीला होता है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Student personal loan: एज्युकेशन आपके करियर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. लेकिन अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और अपनी पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद की तलाश में हैं, तो स्टूडेंट पर्सनल लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये लोन जल्दी मंजूर हो जाते हैं और आमतौर पर सिर्फ एक गारंटर की जरूरत होती है.

छात्रों के लिए पर्सनल लोन क्या है?

स्टूडेंट पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है और यह एजुकेशन लोन से अधिक लचीला होता है. ये लोन सिर्फ ट्यूशन फीस या कोर्स के लिए ही नहीं, बल्कि किराया, यात्रा, या कंप्यूटर खरीदने जैसे कई खर्चों के लिए भी यूज किए जा सकते हैं. स्टूडेंट पर्सनल लोन के लिए संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि, लोन देने वाले अक्सर एक गारंटर की मांग करते हैं, जो समय पर लोन चुकाने में असफल होने पर आपकी ओर से भुगतान करेगा.

पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट

पर्सनल लोन पर ब्याज दरें अन्य लोन की तुलना में अधिक होती हैं. इसलिए, लोन लेने से पहले आप विश्वविद्यालयों और सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान और स्कॉलरशिप की भी जांच कर सकते हैं, जो आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं.

प्रमुख बैंक और उनकी ब्याज दरें:

  • एक्सिस बैंक Axis Bank: 11.25% से शुरू
  • इंडसइंड बैंक IndusInd Bank: 10.49% से शुरू
  • आईडीएफसी बैंक IDFC Bank: 10.99% से शुरू
  • एचडीएफसी बैंक HDFC Bank : 10.85% से शुरू
  • आईसीआईसीआई बैंकICICI Bank : 10.85% से शुरू
  • कोटक महिंद्रा बैंक Kotak Mahindra Bank : 10.99% से शुरू बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन

एक्सिस बैंक

  • अधिकतम लोन राशि: 10 लाख रुपये तक
  • लोन की अवधि: 6 महीने से 5 साल
  • प्रोसेसिंग फीस: 2% तक

इंडसइंड बैंक

  • अधिकतम लोन राशि: 50 लाख रुपये तक
  • लोन की अवधि: 1 से 7 साल
  • प्रोसेसिंग फीस: 4% तक

आईडीएफसी बैंक

  • अधिकतम लोन राशि: 10 लाख रुपये तक
  • लोन की अवधि: 5 साल तक
  • प्रोसेसिंग फीस: 2% तक

एचडीएफसी बैंक

  • अधिकतम लोन राशि: 40 लाख रुपये तक
  • लोन की अवधि: 6 साल तक
  • प्रोसेसिंग फीस: 6,500 रुपये तक

आईसीआईसीआई बैंक

  • अधिकतम लोन राशि: 50 लाख रुपये तक
  • लोन की अवधि: 1 से 6 साल
  • प्रोसेसिंग फीस: 2% तक

कोटक महिंद्रा बैंक

  • अधिकतम लोन राशि: 35 लाख रुपये तक
  • लोन की अवधि: 6 साल तक
  • प्रोसेसिंग फीस: 5% तक