कार लेने का कर रहे हैं प्लान! जान लें इन बैंकों के टॉप ऑफर वरना हो सकता है आपको नुकसान

नई कार के लिए अब फंड जुटाना आसान हो सकता है. जानिए बैंकों की ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस जिससे आप सही निर्णय ले सकें और ब्याज का बोझ कम हो.

कार लेना अब बजट में! Image Credit: krisanapong detraphiphat/Moment/Getty Images

हर किसी को अपने कार में घूमने फिरने या ऑफिस आने-जाने की सुविधा पसंद होती है.भारत में कार के साइज को देखकर लोग आपके पॉकेट का अंदाजा भी लगाते हैं. ऐसे में हर कोई किफायती दाम में ज्यादा कंफर्टेबल और दमदार कार लेने की चाहत रखता है. त्योहारी सीजन और शादी सीजन में कार की बिक्री अमूमन बढ़ जाती है.

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कार लोन आपके लिए एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है. ज्यादातर कार लोन तीन से पांच साल की अवधि के लिए होते हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि आपको जल्द से जल्द अपने लोन से छुटकारा पाना चाहिए. आप लोन की अवधि को ज्यादा न बढ़ाएं क्योंकि इससे ब्याज की कुल राशि बढ़ जाती है.

प्रमुख बैंकों की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

अलग-अलग बैंक कार लोन पर अलग-अलग ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस लगाते हैं. कुछ प्रमुख बैंकों की ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 8.70% – 10.45%, प्रोसेसिंग फीस ₹1000
पंजाब नेशनल बैंक: 8.75% – 10.60%, प्रोसेसिंग फीस 0.25% (₹1000 – ₹1500)
बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.95% – 12.70%, प्रोसेसिंग फीस ₹2000 तक
केनरा बैंक: 8.70% – 12.70%, प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा
बैंक ऑफ इंडिया: 8.85% – 12.10%, प्रोसेसिंग फीस 0.25% (₹1000 – ₹5000)
एसबीआई: 9.05% – 10.10%, प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा
आईसीआईसीआई बैंक: 9.10% से शुरू, प्रोसेसिंग फीस 2% तक
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

अगर आप इन बैंकों से कार लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर ज्यादा मिलेगा लेकिन लेकिन प्रोसेसिंग फीस ना के बराबर होगा. ऐसे आपके जेब पर कम बोझ पड़ा. लोन लेने से पहले अपनी आवश्यकताओं और बजट का आकलन करें. कोशिश करें कि लोन की अवधि ज्यादा न हो ताकि ब्याज के रूप में ज्यादा भुगतान न करना पड़े. एक संतुलित योजना ही कार खरीदने का सही रास्ता हो सकता है.