क्रेडिट कार्ड के लिए ऑटो-पे को आजमाया क्‍या? जानें- क्या मिल सकते हैं बेनिफिट्स

अगर आपने क्रेडिट कार्ड में ऑटो-पे की सेटिंग नहीं की है, तो हो सकता है कि आप इसके कई लाभों से चूक रहे हों, क्योंकि लेट पेमेंट करने पर आपको बैंक को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि ऑटो-पेमेंट से आप किन-किन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही कैसे इससे आपको फाइनेंशियल प्रेशर से राहत मिल सकती है.

क्रेडिट कार्ड बिल का ऑटोपे Image Credit: Matt Cardy/Getty Images

क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी के साथ-साथ कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स या फिर कई ब्रांडों पर डिस्काउंट जैसे लाभ भी उठाते हैं. अगर आपके पास दो या तीन क्रेडिट कार्ड हैं, तो आपको इन सबका हिसाब रखना पड़ता है. इसके अलावा, कई ऐसी सुविधाएं होती हैं, जिनका पेमेंट समय पर करना होता है, जैसे कि मोबाइल बिल, वाई-फाई का बिल. ऐसे में अगर आप इन चीजों पर ध्यान रखने से चूक करते हैं, तो यह चूक महंगी पड़ सकती है. बैंक आमतौर पर टाइम पर पेमेंट नहीं करने वालों से अतिरिक्त शुल्क लेते हैं.

ऐसी स्थिति में 2 से 3 प्रतिशत ब्याज और लेट पेमेंट शुल्क भी लिया जा सकता है. इन अतिरिक्त भुगतान से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स इंटरनेट बैंकिंग पर क्रेडिट कार्ड बिलों का ऑटो-पे सेट कर सकते हैं. खासतौर पर इसके जरिए कई लाभ भी मिलते हैं, क्योंकि इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रहती है और आप अनावश्यक फॉइनेंशियल प्रेशर से बच सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऑटो-पे ऑप्शन से आपको कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं.

ऑटो-पे से मिलेगी ऐसी राहत

ध्यान दें

यह भी पढ़ें- Google Maps नहीं कर पाएगा गुमराह! अपनाएं ये टिप्‍स दिखाएगा सही रास्‍ता