झटपट सुधरेगा सिबिल स्कोर, आजमा कर देखिए ये धांसू टिप्स | credit card five tips to maintain a healthy credit card cibil score – Money9live
HomePersonal Financecredit card five tips to maintain a healthy credit card cibil score
झटपट सुधरेगा सिबिल स्कोर, आजमा कर देखिए ये धांसू टिप्स
क्रेडिट कार्ड के यूजर का एक बड़ा सवाल रहता है कि आखिर हम अपना सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें. अमूमन सिबिल स्कोर 750 के ऊपर का बढ़िया माना जाता है. इससे ऊपर करने और इस स्कोर को मेनटेन कैसे किया जाय. इसके 5 तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने से आपका सिबिल स्कोर भी बेहतरीन होगा और आपको ब्याज भी कम देना होगा.
क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करेंक्रेडिट कार्ड के सिबिल स्कोर के सही बनाए रखने के लिए पहला उपाय है कि आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करें. कई बार क्रेडिट स्कोर में गलतियां रहती हैं, जिनका प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.
1 / 5
कई तरीके के लोन लेंकई तरीके के लोन लेने से मतलब है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से एक ही तरीके को लोन न लें. आपके क्रेडिट पोर्टफोलियो में अलग तरीके के रिस्क वाले लोन के होने से सिबिल स्कोर सही बना रहेगा.
2 / 5
समय पर लोन चुकाएंअपने सिबिल स्कोर को मेनटेन करने के लिए ये जरूरी है कि आपने पहले से जो लोन लिया है. उसे समय पर चुका दें. ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर सही रहता है. वरना लेट पेमेंट करने से ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. इन सबसे सिबिल स्कोर खराब रहता है.
3 / 5
पुराने अकाउंट को बंद न करेंआपको अपने सिबिल स्कोर को बनाए रखने के लिए पुराने अकाउंट को भी बनाए रखना है. मतलब की आपको अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं करना है.
4 / 5
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशिओ को मैनेज करनासिबिल स्कोर सीयूआर पर भी निर्भर करता है. कई बार लोगों को ये नहीं पता होता है कि क्रेडिट लिमिट के 30 फीसदी से कम खर्च करने पर ही आपका सीयूआर सही रहता है. इसको मैनेज करने से आपका सिबिल स्कोर भी बढ़िया रहेगा.