उधार के मजे! जनवरी में भारतीयों ने क्रेडिट कार्ड से खर्च की पाकिस्तानी बजट के 33 फीसदी जितनी रकम

भारतीयों ने जनवरी में न्यू ईयर पर जमकर सैर-सपाटा और पार्टी की है. इस बात का सबूत बढ़ा हुआ क्रेडिट कार्ड खर्च दे रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल भारतीयों ने जनवरी में क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी ज्यादा रकम खर्च की है.

क्रेडिट कार्ड की प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit: freepik

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारतीयों ने इस साल जनवरी में 1.84 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रकम क्रेडिट कार्ड से खर्च की है. पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा से पता चला है कि जनवरी 2025 में क्रेडिट कार्ड खर्च सालाना आधार पर 10.8 फीसदी बढ़कर जहां 1.84 ट्रिलियन रुपये हो गया, हालांकि इसमें पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 की तुलना में मामूली गिरावट आई है.

इसके अलावा पिछले साल जनवरी 2024 की तुलना में इस प्रत्येक कार्ड पर होने वाले खर्च में 1.09 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह अब बढ़कर 16,910 रुपये पहुंच गया है. इसमें एचडीएफसी बैंक का प्रति कार्ड खर्च 0.61 प्रतिशत घटकर 21,609.93 रुपये, एसबीआई कार्ड्स का खर्च 14.23 फीसदी घटकर 14,147 रुपये और एक्सिस बैंक का खर्च 7.38 प्रतिशत घटकर 13,673.41 रुपये रहा है. बड़े कार्ड जारीकर्ताओं में केवल आईसीआईसीआई बैंक ने प्रति कार्ड खर्च में पिछले वर्ष की तुलना में 11.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो इस साल बढ़कर 19,730.81 रुपये पहुंच गई है.

HDFC के कार्ड धारक खर्च में अव्वल

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख कार्ड जारीकर्ताओं में एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड धारक 50,664 करोड़ रुपये के साथ खर्च करने में अव्वल रहे हैं. बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स ने जनवरी 2025 में पिछले साल की तुलना में 15.91 फीसदी ज्यादा रकम खर्च की है. वहीं, एसबीआई कार्ड्स के यूजर्स का खर्च 6 फीसदी घटकर 28,976 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के यूजर्स के खर्च में 35,682 करोड़ रुपये के साथ 20.25 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, एक्सिस बैंक के यूजर्स का खर्च 0.45 फीसदी घटकर 20,212 करोड़ रुपये हो गया है.

किस बैंक ने कितने कार्ड इश्यू किए

RBI के डाटा से पता चला है कि दिसंबर 2024 की तुलना में जनवरी में नए क्रेडिट कार्ड जारी करने संख्या में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर 2024 में 8,20,000 कार्ड नए इश्यू किए गए, वहीं जनवरी में यह संख्या 8,17,279 रही. हालांकि, सालाना आधार पर जनवरी में कुल कार्डों की संख्या 9.4 फीसदी बढ़कर 10.88 करोड़ हो गई है. जनवरी में एचडीएफसी बैंक ने 2,99,761 कार्ड जारी किए. एसबीआई ने 2,34,537, आईसीआईसीआई बैंक ने 1,83,157 कार्ड जारी किए. वहीं, एक्सिस बैंक की कुल कार्ड संख्या में 14,862 की गिरावट आई है.

पाकिस्तान के बजट के 33 फीसदी जितना खर्च

भारतीयों ने एक महीने में क्रेडिट कार्ड से जितना खर्च किया है, यह कितनी बड़ी रकम है, इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि यह रकम पाकिस्तान के सालाना बजट के करीब 33 फीसदी जितनी है. पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 67.84 अरब डॉलर का बजट पेश किया. भारतीय रुपये में देखा जाए, तो यह रकम करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बनती है. इस तरह भारतीयों की तरफ से जनवरी में क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए 1.84 लाख करोड़ की रकम को इसके सामने रखा जाए, तो यह करीब 33 फीसदी बनती है.