क्रेडिट कार्ड की ओर घट रहा लोगों का रुझान, फरवरी में खर्चों में आई गिरावट

पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है, और वे इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, फरवरी में क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्च में गिरावट दर्ज की गई है. लोग अब केवल आवश्यक चीजों पर ही अधिक खर्च कर रहे हैं. इसी दौरान, बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी करने की संख्या में भी कमी आई है.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: freepik

credit card: क्रेडिट कार्ड की मांग आज तेजी से बढ़ रही है. लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदने के लिए इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा, कई क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर मिलते हैं, जिससे लोग इन्हें अपनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, देश में क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्चों में फरवरी में गिरावट दर्ज की गई है. मासिक आधार पर इसमें 9 फीसदी की गिरावट आई, जिससे कुल खर्च 1.67 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सावधानी से कर रहे हैं खर्च

वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और संभावित मंदी की आशंका के कारण लोग अनावश्यक खर्चों से बच रहे हैं. फरवरी में कुल लेन-देन (ट्रांजैक्शन) 8 फीसदी घटकर 39.6 करोड़ रह गया, जो पिछले 14 महीनों में सबसे धीमी वृद्धि रही. इसके अलावा, औसत खर्च में भी कमी आई है. जनवरी में लोग प्रति ट्रांजैक्शन 4,282 रुपये खर्च कर रहे थे, जबकि फरवरी में यह घटकर 4,219 रुपये रह गया. यह गिरावट दर्शाती है कि लोग केवल जरूरी चीजों पर ही खर्च कर रहे हैं.

क्रेडिट कार्ड जारी करने की रफ्तार में गिरावट

भारतीय क्रेडिट कार्ड बाजार में पहली बार कई वर्षों बाद सुस्ती देखने को मिल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड ग्रोथ रेट घटकर 9 फीसदी रह गया है, जो जून 2021 के बाद सबसे धीमी बढ़ोतरी है. इसके अलावा, कुल एक्टिव क्रेडिट कार्ड्स की संख्या मात्र 0.4 फीसदी बढ़कर 10.9 करोड़ हो गई है.

इस दौरान एचडीएफसी बैंक और एसबीआई ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन दोनों बैंकों ने 10 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की है. अब एचडीएफसी बैंक की बाजार हिस्सेदारी 21.6 फीसदी और एसबीआई की 18.9 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़ें: क्या अक्टूबर में भी सिर्फ 2 फीसदी ही बढ़ेगा DA? महंगाई के इस आंकड़े से बिगड़ रहा सैलरी बढ़ने का गणित

अन्य प्रमुख बैंकों की स्थिति:

  • आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हिस्सेदारी 16.6 फीसदी पर स्थिर रही.
  • एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी 10 बेसिक प्वाइंट घटकर 13.5 फीसदी रह गई.
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है. 80 बेसिक प्वाइंट बढ़कर 3.2 फीसदी हो गई.
  • कोटक बैंक और आरबीएल बैंक की बाजार हिस्सेदारी में थोड़ी गिरावट आई.