DA Hike: इस राज्य कर्मचारियों का 3% बढ़ गया महंगाई भत्ता, सरकार ने किया ऐलान

Tripura DA Hike: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य के बजट 2025-26 पेश होने के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि करने की घोषणा की है. इस फैसले से राज्य सरकार पर 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. यह नया संशोधन 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा.

डीए हाइक Image Credit: gettyimages

DA Hike: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को राज्य के बजट 2025-26 पेश होने के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि DA/DR को 30% से बढ़ाकर 33% किया गया है और यह नया संशोधन 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से राज्य सरकार पर 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. इस घोषणा से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में खुशी की लहर दौड़ गई, जो लंबे समय से भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे.

त्रिपुरा बजट 2025-26 पेश किया गया

इससे एक दिन पहले त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय ने विधानसभा में 32,423.44 करोड़ का राज्य बजट पेश किया. इस बजट सत्र में वित्तीय आवंटन, विकास योजनाओं और नीतिगत फैसलों पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. 13वीं त्रिपुरा विधानसभा का यह बजट सत्र 1 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें राज्य के आर्थिक नीतियों और महत्वपूर्ण विधायी मामलों पर बहस होगी.

बजट सत्र से पहले हुई महत्वपूर्ण बैठकें

बजट सत्र से पहले मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक त्रिपुरा विधानसभा में स्पीकर बिश्व बंधु सेन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में राज्य मंत्रियों, चीफ व्हिप कल्याणी साहा रॉय और विपक्षी विधायक, जिसमें विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी भी शामिल थे, शाम को, मुख्यमंत्री माणिक साहा के सरकारी आवास पर सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों की एक अलग बैठक आयोजित की गई.

यह भी पढ़ें: बिना इनकम प्रूफ भी मिलेगा लोन! सीनियर सिटीजंस के लिए ये हैं बेस्ट फाइनेंसिंग ऑप्शन

बजट सत्र रहेगा अहम

इस बजट सत्र को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें वित्तीय नीतियों, विकास योजनाओं और विधायी प्रस्तावों पर गहन चर्चा होगी, जो आगामी वित्तीय वर्ष में त्रिपुरा के शासन को आकार देने में मदद करेगी.