DA Hike: 2 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा गिफ्ट!

DA Hike: केंद्र सरकार इस हफ्ते कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है, जिससे 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत होगी और इससे महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो सकता है.

होली से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता Image Credit: Getty image

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली पर तोहफा मिल सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस हफ्ते कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानी DA और महंगाई राहत यानी DR में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. फिलहाल ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया जा सकता है. अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है होली से पहले घोषणा होगी.

7वें वेतन आयोग के तहत अगर ये बढ़ोतरी होती है तो इससे 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा

2% DA बढ़ोतरी की संभावना

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बड़े कर्मचारी संगठनों ने बताया कि 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले डीए और डीआर में 2% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. केंद्र सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते को संशोधित करती है, जो आमतौर पर मार्च और अक्टूबर में होती है. वहीं इसे जनवरी और जुलाई से लागू किया जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई दर में गिरावट आई है जिससे डीए बढ़ोतरी कम हो सकती है, पिछले दो संशोधनों की तुलना में यह बढ़ोतरी कम हो सकती है, क्योंकि अक्टूबर 2024 में डीए 3% और मार्च 2024 में 4% बढ़ाया गया था.

बता दें कि अक्टूबर 2024 में 3% बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 53% हो गया था. अगर इस बार 2% की वृद्धि होती है, तो यह 55% तक पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़े: NPS vs UPS – अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन… समझें पूरा गणित

बता दें कि, 5वें वेतन आयोग (1996-2006) में जब डीए 50% से ऊपर जाता था, तो उसे बेसिक सैलरी में मिला दिया जाता था. सरकार ने 2004 में इस नियम को लागू भी किया था, लेकिन 6वें वेतन आयोग (2006-2016) ने इसे हटा दिया. 7वें वेतन आयोग ने इस नियम को फिर से लागू करने की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार ने इसे तब स्वीकार नहीं किया.