स्‍पेशल FD से होगा मोटा मुनाफा, इन बैंकों ने बढ़ाई निवेश की तारीख, जानें कहां मिल रहा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज

स्पेशल एफडी में निवेश करने के लिए इन तीन बैंकों ने अपनी आखिरी तारीख 30 सितंबर से बढ़ा दिया है. देखें स्पेशल एफडी देने वाले इन बैंकों की सूची साथ ही उनपर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट.

इन बैंकों ने बढ़ाया स्पेशल एफडी में निवेश की आखिरी तारीख Image Credit: jayk7/Moment/Getty Images

भारत में आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के जरिये लोग बड़े स्तर पर निवेश करते हैं. एफडी को निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है क्योंकि इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट पहले से तय होता है. अब कुछ बैंकों ने अपने स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की तारीख को बढ़ा दिया है. पंजाब और सिंध, इंडिया बैंक और आईडीबीआई बैंक ने पहले अपने स्पेशल एफडी स्कीम को बंद करने की तारीख 30 सितंबर तक रखी थी जिसे अब इन बैंकों ने बढ़ा दिया है.

आईडीबीआई बैंक

एक खास बकेट में आने वाले निवेशक आईडीबीआई के स्पेशल एफडी स्कीम में अब 31 दिसंबर 2024 तक फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. स्पेशल बकेट की बात करें तो बैंक ने अपने एफडी अवधि को चार भागों में बांटा है. 300 दिनों के लिए एफडी कराने पर जनरल सिटीजन को 7.05 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी का इंटरेस्ट दिया जाएगा.  375 दिनों तक एफडी कराने पर 7.25 फीसदी जनरल के लिए तो 7.75 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों के लिए जहां जनरल को 7.35 फीसदी इंटरेस्ट मिलता है वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.85 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है. 700 दिनों में एफडी करने पर 7.2 फीसदी जनरल को तो 7.7 फीसदी का इंटरेस्ट सीनियर सिटीजन को दिया जाता है.

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक के स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है. इंडियन बैंक के स्पेशल स्कीम में निवेश के दो अवधि हैं. लेकिन कैटेगरीज तीन हैं, जनरल, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटिजन जिसमें क्रमश: 7.05 फीसदी, 7.55 फीसदी और 7.80 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है. इसमें 300 दिन और 400 दिन की दो अवधियों के लिए निवेश की जा सकती है. 400 दिन के लिए एफडी कराने पर जनरल सिटीजन को 7.25 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा, वरिष्ठ नागरिक को 7.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 8.0 फीसदी का इंटरेस्ट दिया जाएगा.

पंजाब और सिंध बैंक

पंजाब और सिंध बैंक में एफडी कराने की तारीख अब 31 अक्टूबर 2024 हो गई है. 222 दिन के लिए एफडी कराने पर ग्राहक को 6.30 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा. 333 दिनों के लिए स्पेशल डिपॉजिट करने पर निवेशक को 7.15 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा वहीं 444 दिनों की अवधि के लिए एफडी कराने पर ग्राहक को 7.25 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा. ये स्कीम जनरल सिटीजन के लिए है.

क्या होता है स्पेशल एफडी?

कुछ बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी का विकल्प देते हैं. आमतौर पर एफडी पर बैंक जितना इंटरेस्ट देता है, उसकी तुलना में स्पेशल एफडी में बेहतर इंटरेस्ट मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें अवधि और निवेशक की कैटेगरी के अनुसार एफडी का इंटरेस्ट बढ़ता जाता है.