Debt Trap: क्रेडिट कार्ड, लोन और बढ़ती EMI… कर्ज के जाल में कहीं आप भी तो नहीं फंस गए

कर्ज लेना बुरा नहीं है, लेकिन इसे सही तरीके से प्रबंधित करना जरूरी है. अगर समय रहते उचित कदम न उठाए जाएं, तो यह न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक तनाव का भी कारण बन सकता है. इसलिए, अपनी वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण रखें और कर्ज के जाल में फंसने से बचें.

क्या आप हैं कर्ज के दलदल में Image Credit: FreePik

आर्थिक तंगी से गुजरते समय कर्ज लेना कभी-कभी जरूरी हो जाता है. यह तात्कालिक राहत जरूर देता है लेकिन जब कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज लेना पड़ जाए तो यह एक खतरनाक चक्र का रूप ले लेता है जिसे ‘कर्ज का दलदल’ यानी डेट ट्रैप कहा जाता है. इसमें फंसने के बाद इंसान लगातार नए कर्ज के जरिए पुराने कर्ज को चुकाने की कोशिश करता रहता है जिससे उसकी वित्तीय हालत और कमजोर हो जाती है.

कैसे पहचानें आप डेट ट्रैप में हैं?

जब कोई व्यक्ति अपनी मौजूदा देनदारियों को पूरा करने के लिए बार-बार नया कर्ज लेता है तो वह कर्ज के जाल में फंस जाता है. यह एक ऐसा चक्र होता है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. समय के साथ ब्याज की बढ़ती रकम और बढ़ते कर्ज के कारण वित्तीय संकट और गहरा जाता है. अगर समय रहते इस स्थिति को पहचाना न जाए, तो यह बड़ी मुसीबत बन सकती है। कुछ संकेत जो बताते हैं कि आप कर्ज के दलदल में फंस रहे हैं:

  • अगर आपकी मासिक किश्तें (EMI) आपकी कुल आय का 50 फीसदी से अधिक हो चुकी हैं तो यह चिंता का विषय है.
  • अगर आप एक साथ कई लोन चुका रहे हैं, तो यह आपके वित्तीय संतुलन को बिगाड़ सकता है.
  • बार-बार क्रेडिट कार्ड का पूरा लिमिट इस्तेमाल करना और न्यूनतम भुगतान करने से ब्याज दरें बढ़ती जाती हैं.
  • अगर आपकी सारी आय खर्चों में चली जाती है और बचत नहीं हो रही है तो आप आर्थिक जोखिम में हैं.
  • अगर किराया, खाने-पीने या अन्य आवश्यक चीजों के लिए भी आपको कर्ज लेना पड़ रहा है, तो यह एक गंभीर संकेत है.

यह भी पढ़ें: क्या दिहाड़ी मजदूरों को मिल सकता है लोन, जानें क्या है नियम

कर्ज के जाल से बाहर निकलने के उपाय

अगर आप कर्ज के चक्र में फंस चुके हैं, तो इससे निकलने के लिए कुछ रणनीतियों को अपनाना जरूरी है:

  • सबसे पहले यह स्वीकार करें कि आप कर्ज के जाल में फंस चुके हैं और अपने सभी कर्ज और उनकी ब्याज दरों की पूरी लिस्ट बनाएं.
  • अपनी आय और खर्चों का लेखा-जोखा रखें और गैर-जरूरी खर्चों में कटौती करें ताकि कर्ज चुकाने के लिए अधिक पैसे बचा सकें.
  • सबसे पहले उन कर्जों को खत्म करने की कोशिश करें, जिन पर ब्याज दर सबसे ज्यादा है.
  • अगर संभव हो, तो अपने सभी कर्जों को एक सिंगल लो इंटरेस्ट लोन में बदलें ताकि चुकाने में आसानी हो.
  • बैंकों या फाइनेंसर से बात कर के ब्याज दरों में राहत या भुगतान की अवधि बढ़वाने की कोशिश करें.
  • अगर आपके पास कोई ऐसी संपत्ति है, जिसे बेचना संभव हो, तो उससे मिले पैसे से कर्ज चुका सकते हैं.