दिसंबर में खत्म हो जाएंगी ये डेडलाइन, आधार-बैंक एफडी से लेकर इन पर मौका

दिसंबर के महीने में कई महत्वपूर्ण बदलाव और ऑफर खत्म होने वाले हैं, जिनका फायदा आने वाले साल से पहले लिया जा सकता है. यदि आप इनमें से किसी भी चीज से चूकते हैं, तो आप अच्छा लाभ गंवा सकते हैं. इसके अलावा जो लोग अपने पैसे को एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं या अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं, उन्हें दिसंबर में आने वाली वित्तीय डेडलाइनों पर खास ध्यान देना चाहिए.

नए साल से पहले इन चीजों पर दे ध्यान Image Credit: GettyImages

नया साल आने में अब महज एक महीना बाकी है और ऐसे में पुराने साल में कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान देना जरूरी है. अगले महीने में कई ऐसे बदलाव हो सकते हैं, जिनका असर आपकी वित्तीय स्थिति पर पड़ सकता है. साथ ही, कुछ महत्वपूर्ण समय-सीमाएं हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, जैसे एफडी दरें, आधार कार्ड अपडेट, और आयकर रिटर्न से संबंधित डेडलाइन्स.

जो लोग अपने पैसे को एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं या अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं, उन्हें दिसंबर में आने वाली इन वित्तीय डेडलाइनों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

फ्री आधार कार्ड अपडेट

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार विवरण में फ्री अपडेट की आखिरी तारीख को बदल दिया है. अब, आधार कार्ड धारक 14 दिसंबर तक दस्तावेज पर विवरण फ्री में अपडेट कर सकते हैं. उन्हें पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बिना किसी शुल्क के अपने नाम, पते या जन्म तिथि से संबंधित जानकारी अपडेट करने की अनुमति है. ध्यान दें कि आधार कार्ड धारक 14 दिसंबर के बाद भी अपने विवरण अपडेट कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा.

IDBI बैंक

IDBI बैंक की उत्सव FD स्कीम के तहत लोग अपना पैसा इन्वेस्ट कर 7.85% तक का रिटर्न पा सकते हैं. उत्सव एफडी स्कीम 31 दिसंबर तक लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. इस एफडी स्कीम के तहत आम लोगों को 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की अवधि के लिए क्रमश: 7.05%, 7.25%, 7.35% और 7.20% की इंटरेस्ट मिलेगी. वहीं, सिनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें अधिक होंगी.

पंजाब एंड सिंध बैंक की विशेष FD

इस FD योजना के तहत लोग फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर 7.45% तक की ब्याज दर पा सकते हैं. रिवाइज्ड पंजाब एंड सिंध बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी.

लेट ITR फाइलिंग

जो लोग 31 जुलाई की आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा से तक वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने से चूक गए हैं, उनके पास दिसंबर में अपना ITR जमा करने का आखिरी मौका है. वो लोग 31 दिसंबर तक एक निश्चित जुर्माना राशि के साथ विलंबित आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. हालांकि, टैक्सपेयर को 5,000 रुपये का लेट पेमेंट जमा करना होगा. साथ ही अगर आपकी कुल इनकम 5 लाख रुपये से कम है, तो लेट फीस का अमाउंट 1,000 रुपये होगा.