DA hike पर फिर टला फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को अब कब मिलेगी Good News?
Central Govt के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते यानी DA/DR में बढ़ोतरी पर फैसला फिर टल गया है. साल में दो बार यह बढ़ोतरी होती है. आमतौर पर हर साल होली और दिवाली से पहले बढ़ोतरी की घोषणा होती है. लेकिन, इस बार अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई है.

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता यानी DA और महंगाई राहत DR बढ़ाने का फैसला एक बार फिर टल गया है. पहले ही इस घोषणा में एक सप्ताह से ज्यादा की देरी हो चुकी है. इसके बाद खबरें सामने आई थीं कि 19 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की घोषणा किए जाने की उम्मीद जताई गई. लेकिन, अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इस तरह DA Hike की गुड न्यूज को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. FE की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार अब किसी भी समय इस पर मुहर लगा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि DA हाई से जुड़ी प्रक्रियाओं और वित्तीय मंजूरियों के कारण इस फैसले में समय लग रहा है. अब जल्द ही केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को गुड न्यूज मिल सकती है.
कब-कब बढ़ता है डीए?
आमतौर पर सरकार होली से पहले जनवरी-जून और दिवाली से पहले जुलाई-दिसंबर के दौरान DA बढ़ोतरी का ऐलान करती है. लेकिन इस बार जनवरी से जून 2025 के लिए अभी तक डीए में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि डीए में 2% की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है, जिससे DA 53% से बढ़कर 55% होने की उम्मीद है.
किस आधार पर बढ़ता है डीए?
डीए में बढ़ोतरी महंगाई के आधार पर होती है. जब ऑल-इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी AICPI के हिसाब से महंगाई में बढ़ोतरी होती है, तो उसके अनुपात में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए DA और DR में बढ़ोतरी की जाती है.
अब कब होगा ऐलान?
चूंकि पहले ही डीए बढ़ोतरी की घोषणा में एक सप्ताह से ज्यादा देरी हो चुकी है. ऐसे में सरकार अब किसी भी दिन एका ऐलान कर सकती है. हालांकि, ज्यादा संभावना इस बात की है कि अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट मीटिंग में डीए बढ़ोतरी को मंजूरी देकर इसका ऐलान कर दिया जाए. यह डीए बढ़ोतरी जनवरी से लागू होगी.
कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन?
डीए में बढ़ोतरी बेसिक सैलरी या बेसक पेंशन के आधार पर होती है. यदि किसी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो 2% के हिसाब से बढ़ोतरी से 360 रुपये प्रति माह की होगी, यानी एक साल में 4,320 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इसी तरह अगर किसी की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है तो 180 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी, जिससे 2,160 रुपये का वार्षिक लाभ होगा.
Latest Stories

HDFC बैंक ने लॉन्च की एम्बेसी फिक्स्ड डिपॉजिट, आम नगारिक नहीं… सिर्फ ऐसे लोग कर सकेंगे निवेश

IPL में घर बैठे यहां से कर सकते हैं कमाई, जानें कैसे

IPL में Dream11 और My11Circle से कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, अभी से जान लें नियम
