दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों की दी गुड न्यूज, अब हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन

दिल्ली सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए नागरिक पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के सभी दिल्ली वासियों को पेंशन मिलेगी. साथ ही 60 से 69 साल के सीनियर सिटीजन को 2,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जबकि 69 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को 2,500 रुपये मिलेंगे.

दिल्ली सरकार ने की घोषणा वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा पेंशन Image Credit: tv9

दिल्ली की सरकार ने सोमवार को बुजुर्गों को एक सौगात दी है. दिल्‍ली सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए नागरिक पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के सभी दिल्लीवासियों को पेंशन मिलेगी. इस योजना के अंतर्गत 60 से 69 साल के वरिष्ठ नागरिकों को 2,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जबकि 69 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को 2,500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. पहले ही दिन इस योजना के लिए 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. सरकार ने इस योजना के तहत कुल 80,000 नए पंजीकरण के लिए स्लॉट खोले हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राज्य में दोबारा वृद्धा पेंशन योजना शुरू की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. सरकार 80,000 नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. दोबारा शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी.

कौन-कौन पा सकेंगे दिल्‍ली में वृद्धावस्‍था पेंशन ?

  • आवेदक की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक दिल्ली में कम से कम पांच साल से रह रहा हो.
  • दिल्ली के पते वाला आधार कार्ड होना चाहिए.
  • परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए.
  • आवेदक राज्य या केंद्र सरकार के किसी अन्य योजना का लाभार्थी न हो.
  • आवेदक को केंद्र या राज्य सरकार से कोई अन्य पेंशन या वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदन दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंJMM के जीत का शस्त्र बना ‘मंईयां सम्मान योजना’, जानें आप कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ