Fuel क्रेडिट कार्ड पर क्या वाकई सस्ता मिलता है पेट्रोल, जान ले सच्चाई

अब अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके फ्यूल के खर्च को निश्चित रूप से कम कर सकते हैं. फ्यूल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से अपने खर्चे को बहुत हद तक कम कर सकते है. ऐसे में आइए समझते है कि क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड? आखिर कैसे इसके इस्तेमाल से शानदार छूट का लाभ उठा सकते है.

Fuel क्रेडिट कार्ड Image Credit: canva

भारत में गाड़ी चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में फ्यूल की बढ़ती कीमतें कभी-कभी आपके पसीने छुड़ा देते होंगे. अगर मैं कंहू कि अब अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके फ्यूल के खर्च को निश्चित रूप से कम कर सकते हैं. फ्यूल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से अपने खर्चे को बहुत हद तक कम कर सकते है. ऐसे में आइए समझते है कि क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड? आखिर कैसे इसके इस्तेमाल से शानदार छूट का लाभ उठा सकते है.

क्या होता है फ्यूल क्रेडिट कार्ड

फ्यूल क्रेडिट कार्ड कस्टमर को रिवॉर्ड और बम्पर छूट देते है. फ्यूल क्रेडिट कार्ड उन बैंकों द्वारा दिए जाते हैं जो भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल जैसी Oil Marketing कंपनियों के साथ साझेदारी करते हैं. अगर आप भी फ्यूल क्रेडिट कार्ड खरीदने चाहते है तो आपको किसी भी बैंक या उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और उनका कार्ड चुनना होगा. उसके बाद उस कार्ड का इस्तेमाल अपने गाड़ी में फ्यूल भड़वाने के लिए कर सकते है.

कैसे मिलता लाभ?

फ्यूल क्रेडिट कार्ड फ्यूल खरीदने पर कैशबैक देते हैं. इसके अलाव वे अन्य रिवॉर्ड पॉइंट भी देते हैं. इसके इस्तेमाल पर आपको फ्री फ्यूल, गिफ्ट वाउचर, ट्रैवल रिवॉर्ड, कैशबैक आदि पाने के लिए भुनाया जा सकता है. ये कार्ड सरचार्ज छूट भी देते हैं. इस सरचार्ज छूट कि मदद से अपने हर फ्यूल पेमेंट पर 1 से 2.5 फिसदी तक की बचत कर सकते हैं. आप सिर्फ फ्यूल क्रेडिट कार्ड के फ्यूल ही नहीं बल्की यात्रा बीमा, सड़क किनारे सहायता, होटल में ठहरने और भोजन पर छूट जैसे अन्य लाभ भी उठा सकते हैं.

बेस्ट फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?

बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने के लिए आप हर कार्ड कि तुलना कर सकते है. इसकी मदद से आपको बेस्ट क्रेडिट कार्ड ढूंढने सहायता होगी. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड सभी फ्यूल स्टेशन पर 50 दिनों तक की ब्याज फ्री अवधि और 1 फीसदी छूट देता है. इसके अलाव ICICI बैंक HPCL कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड फ्यूल खरीदने पर भी लाभ देते है. यह HPCL पंपों पर फ्यूल पर खर्च किए गए हर 100 रुपये पर रिवॉर्ड पॉइंट देता है. आप इन पॉइंट को इकट्ठा कर सकते हैं. बाद में इसे भुनाकर कर फ्यूल भरवा सकते हैं. वहीं HPCL पंपों पर खरीदारी करने पर 2.5 फिसदी कैशबैक और 1 फिसदी फ्यूल पर छूट देते है.