दामाद का ससुर की प्रॉपर्टी में होता है हक? अलीगढ़ के सास-दामाद केस के बीच जानें क्या कहता है कानून
अलीगढ़ के सास-दामाद केस के बाद यह सवाल चर्चा में है कि क्या दामाद को ससुर की संपत्ति में कोई कानूनी अधिकार होता है? केरल हाईकोर्ट के हालिया फैसले और हिंदू उत्तराधिकार कानून के अनुसार, दामाद को ससुर की संपत्ति में कोई हक नहीं मिलता, भले ही वह घर बनाने में योगदान दे.

Saas Damad story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद का सास के साथ भाग जाने का केस पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. इस केस के बाद से एक सवाल लोगों के मन में है कि क्या ससुर की संपत्ति में दामाद को कोई अधिकार होता है? क्या दामाद अपने ससुर की संपत्ति पर दावा कर सकता है या फिर कानूनी रूप से वह उत्तराधिकारी बन सकता है? चूंकी अलीगढ़ के मामले में दोनों हिंदू हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि हिंदू उत्तराधिकारी कानून क्या अधिकार देता है.
क्या है उत्तराधिकार कानून
देश में संपत्ति के अधिकार और उत्तराधिकार (Inheritance) से संबंधित नियम धर्म के अनुसार तय होते हैं. सभी धर्मों में इसके लिए अलग-अलग कानून हैं. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम (HSA), 1956 के मुताबिक, क्लास 1 उत्तराधिकारी में पत्नी (विधवा), बेटा, बेटी, मां, मृत पुत्र की बेटी, मृत पुत्र का बेटा, मृत पुत्र की पत्नी, मृत पुत्र के मृत पुत्र की पत्नी व बच्चे उत्तराधिकारी बन सकते हैं. यदि क्लास 1 के उत्तराधिकारी जीवित नहीं हैं, तो संपत्ति क्लास 2 के उत्तराधिकारियों को जाती है, जिसमें पिता, भाई-बहन, दादी-दादा, चाचा-चाची आदि शामिल होते हैं.
क्लास 1 उत्तराधिकारी:
- पत्नी (विधवा),
- बेटा,
- बेटी,
- मां,
- मृत पुत्र की बेटी,
- मृत पुत्र का बेटा,
- मृत पुत्र की पत्नी
- मृत पुत्र के मृत पुत्र की पत्नी व बच्चे आदि.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ के सास-दामाद ने कर दी ये बड़ी गलती, पुलिस ने इस टेक्नोलॉजी से ऐसे कर लिया ट्रैक
परिवार का सदस्य नहीं माना जाएगा
एक ऐसे ही मामले में सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि ससुर की संपत्ति पर दामाद का कोई हक नहीं बनता, भले ही उसने घर बनाने में कोई योगदान दिया हो. कोर्ट ने कहा कि बेटी के पति को ससुर के घर में अनुमति केवल तब तक ही है जब तक ससुर ऐसा करने की अनुमति देता है. कोर्ट ने इस मामले में स्पष्ट किया कि दामाद यह दावा नहीं कर सकता कि शादी के बाद वह परिवार का सदस्य बन गया है और संपत्ति में अधिकार रखता है.
दामाद का कोई अधिकार नहीं
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम और केरल हाईकोर्ट के फैसले से यह साफ होता है कि ससुर की संपत्ति में दामाद को कोई अधिकार नहीं होता है. अगर ससुर अनुमति दें, तो वह उनके घर में रह सकता है.
Latest Stories

बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए हो जाएगा क्रेडिट कार्ड बैलेंस का सेटलमेंट, यूज करें ये 6 ट्रिक

Bitcoin से जुड़े 5 सबसे बड़े मिथक, जो हर Crypto Investor के लिए जानना है जरूरी

कैश लेन-देन में अब नहीं चलेगी चालाकी, इनकम टैक्स ऐसे पकड़ रहा है चोरी, कभी न करें ये गलतियां
