स्त्रीधन पर पति का हक नहीं!

हाल ही में स्‍त्रीधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. स्‍त्रीधन में हर वह चीज शामिल होती है तो विवाह से पहले या उसके बाद महिलाओं को मिलती है. इसमें सोना, जमीन-जायदाद, नकद और उपहार आदि शामिल होते हैं.

स्त्रीधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया. स्त्रीधन क्या होता है? स्त्रीधन में कौन-कौन सी चीजें शामिल हैं? क्या ससुराल वाले महिला को स्त्रीधन देने से मना कर सकते हैं? स्त्रीधन को महिलाएं कैसे रख सकती हैं सुरक्षित? ससुराल या पति की ओर से महिला की संपत्ति हड़पने पर क्या है रास्ता? क्‍या संकट में पति अपनी पत्‍नी के स्‍त्रीधन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं? क्‍या मायके वाले उन संपत्तियों को वापस ले सकते हैं? आइए जानते हैं स्‍त्रीधन से जुड़े इन्‍हीं सवालों के जवाब…