सरकारी बैंक कर्मचारियों के DA पर बड़ा फैसला, जानें IBA ने कितना किया फिक्स

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 54.74 फीसदी कर दिया है. यह संशोधन फरवरी, मार्च और अप्रैल 2025 के लिए लागू होगा. CPI डेटा के आधार पर DA 23 स्लैब बढ़ा है. यह उन बैंकों पर लागू होगा जिन्होंने अभी तक 12th BPS/9th Joint Note लागू नहीं किया है.

सरकारी बैंक कर्मचारियों के DA पर बड़ा फैसला. Image Credit: Getty image

Bank Employees Dearness Allowance Increased: इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारियों को होली से पहले तोहफा देते हुए फरवरी, मार्च और अप्रैल 2025 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान किया है. एसोसिएशन के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ब्रजेश्वर शर्मा ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि इन तीन महीनों के लिए DA 54.74% तय किया गया है. यह भत्ता कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर निर्धारित किया गया है.

क्या है नया DA

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए फरवरी, मार्च और अप्रैल 2025 के महीनों के लिए महंगाई भत्ते (DA) की नई दर जारी कर दी है. 11वें द्विपक्षीय समझौते (XI BPS) और 8वें संयुक्त नोट (Joint Note) के तहत, DA को 54.74 फीसदी तय किया गया है.

CPI के आधार पर बढ़ोतरी

IBA के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के अखिल भारतीय औसत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर DA स्लैब की संख्या 782 हो गई है, जो पिछली तिमाही के 759 स्लैब से 23 स्लैब अधिक है.

  • अक्टूबर 2024 का CPI – 9499.23
  • नवंबर 2024 का CPI – 9499.23
  • दिसंबर 2024 का CPI – 9446.64

तीनों महीनों का औसत 9481.70 बनता है, जिसके आधार पर DA की गणना की गई है.

ये भी पढ़ें- अगर आपके अंदर हैं ये 8 गुण तो आप दूसरों से ज्यादा हो सकते हैं सफल; जानें टॉप पर्सनालिटी का ये फॉर्मूला

किन कर्मचारियों पर लागू होगा?

IBA ने स्पष्ट किया कि यह संशोधन उन बैंकों पर लागू होगा जिन्होंने अभी तक 12वें द्विपक्षीय वेतन समझौते (12th BPS) और 9वें संयुक्त नोट (9th Joint Note) को लागू नहीं किया है.

DA की गणना से जुड़े नियम

DA की गणना करते समय तीसरे दशमलव के बाद के अंकों को नजरअंदाज किया जाएगा. इससे बैंक कर्मचारियों को फरवरी-अप्रैल 2025 के वेतन में बदलाव देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- अब हर 5 साल में बढ़े पेंशन, मिनिमम सैलरी के लिए लागू हो ये फॉर्मूला, 8वें वेतन आयोग में सामने आई बड़ी मांग