E-Shram Card से हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए और 2 लाख तक का बीमा, ऐसे उठाएं फायदा
असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना चला रही है. इसका लाभ लेने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, साथ ही कुछ दूसरे नियमों का पालन करना होगा.
असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना चला रही है. श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है. हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड (Aadhaar card) होना जरूरी है. इस योजना के तहत श्रमिकों को एक कार्ड बनाकर दिया जाएगा, जिससे हर महीने उन्हें 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही उन्हें 2 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ मिलेगा. इस कार्ड के जरिए श्रमिकों को अन्य सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा जो इस प्रकार हैं.
ई-श्रम कार्ड के फायदे
- इस योजना के जरिए हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है.
- श्रमिकों को 200000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा.
- इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
- गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चे के पालन पोषण के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
आवेदन करने की प्रक्रिया
- आवेदन के लिए ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर ई-श्रम कार्ड के विकल्प पर अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प को चुनें.
- ऐसा करते ही एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारियों को भरें.
- रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजने के विकल्प पर क्लिक करें.
- ओटीपी नंबर आते ही इसे तय जगह पर भरें, इससे फॉर्म का सत्यापन होगा.
- अब आप फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें.
- आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे अपने पास सुरक्षित रख लें, इसके जरिए आप श्रम कार्ड ले सकेंगे.